मंगलवार, 21 मार्च 2023

Kashi prabudh mahila Manch ने कि मोटे अनाज पर संगोष्ठी

नारी सम्मान समारोह में बताया मोटे अनाज के फायदे 



Varanasi (dil india live). काशी प्रबुद्ध महिला मंच की ओर से भेलुपुर स्थित एक होटल मे श्री अन्न (millets) पर संगोष्ठी एवं नारी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान मंच कि अंजलि अग्रवाल ने मोटे अनाज के फायदे तथा ज्यादा से ज्यादा अपनी खुराक में उसे शामिल करने, परिवार को स्वादिष्ट व्यंजन मोटे अनाज के बना कर देने पर प्रकाश डाला। अन्य महिला सदस्यों ने मोटे अनाज कि उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बाजरा, रागी, जौ, मक्का के विभिन्न व्यंजन बताए। कार्यक्रम में समाज में अपना महत्व पूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन रेनू कैला एवं Dr ममता तिवारी ने किया। संयोजन एवं धन्यवाद शोभा कपूर ने किया। प्रिया अग्रवाल, Dr रीता भट्ट, ममता पंड्या, रीता अग्रवाल, रीता कश्यप, ममता जायसवाल, छवि अग्रवाल, Dr कमलेश गुप्ता, सगीता अग्रवाल, निधि मेहरोत्रा, नूतन रंजन, चंद्रा शर्मा, नीतू सिंह, मनीषा अग्रावल को सम्मानित किया गया।

Ustad Bismillah Khan को जयंती पर किया गया याद



Varanasi (dil india live). शहनाई सम्राट भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की 107 वीं जयंती मंगलवार को मनायी गयी। इस दौरान परिजनों और अपनों ने कब्र पर गुलाब के फूल (गुलपोशी) व इत्र की खुशबू करके उन्हें याद किया गया। इस दौरान लोगों ने फातेहा पढ़ कर उस्ताद की मगफिरत की दुआएं की। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता व पूर्वमंत्री अजय राय व पूर्व मेयर रामगोपाल मोहले दरगाहे फातमान पहुंचे और उस्ताद की कब्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें याद किया। इस दौरान न कोई अधिकारी पहुंचा और न कोई मंत्री।

शहनाई सम्राट उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की कब्र पर पुष्पार्पित (गुलपोशी) कर अजय राय ने कहा कि खां साहब जैसा व्यक्ति शताब्दियों में पैदा होता है। उन्होंने काशी का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है। हम ईश्वर से दुआ करते हैं कि इनका आशीर्वाद हम सभी को मिले।

इस अवसर पर अब्बास मुर्तजा शमसी, शकील अहमद जादूगर,आफाक हैदर आदि ने कहा कि बहूत दुःख कि बात है कि सरकार को उस्ताद जैसे फनकार की सुध लेने की फुर्सत नहीं है। पहले राजनीतिक और प्रशासनिक नुमाइंदे यहां आते थे पर कई वर्ष से कोई नहीं आता, यह दुखद है। 

सोमवार, 20 मार्च 2023

Ramzan 2023: तैयारियों में जुटे मोमीनीन

रमज़ान पूर्व बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था भी हो दुरुस्त


Varanasi (dil india live). रमजान 2023 की तैयारियां तेज हो गई है। मस्जिदों से लेकर बाजारों, घरों तक में मोमिनीन रमजान की तैयारियों में जुट गए हैं। हाफिज ए कुरान तरावीह की तैयारियां कर रहे हैं। मस्जिद हाफिज जुम्मन साहब, कुदबन शहीद में हाफिज नसीम अहमद बशीरी हाफ़िज़ साहेबान को रमजान में अदा कि जाने वाली खास नमाज, तरावीह के लिए तैयार कर रहे हैं। हर तरफ अल्लाह के महीने रमजान की आहट देखने को मिल रही है।

बाजार खजूर, मेवा, इबादत में उपयोग होने वाले सामानों से सज गए हैं। पीलीकोठी, बड़ी बाजार, अर्दली बाजार, मकबूल आलम रोड, सरैया, जलालीपुरा, नदेसर, लल्लापुरा, पितरकुंडा, दालमंडी, बेनियाबाग, हडहासराय, मदनपुरा, रेवड़ीतालाब, बजरडीहा, शिवाला, गौरीगंज आदि में खास रौनक दिखाई दे रही है।

उधर वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा कि 23 मार्च से रमज़ान शुरु होने जा रहा है। रमज़ान को देखते हुए बिजली आपूर्ति नियमित की जाए। कहा कि सुबह सहरी और शाम को इफ्तार के समय लोकल फाल्ट के नाम पर बिजली कट जाती है। उक्त नेताओं ने कहा कि प्रत्येक मस्जिदों के साथ साथ सभी वार्डो में स्ट्रीट लाइट, पेयजल आपूर्ति, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की जाए। ज़िला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जिला प्रशासन विद्युत विभाग, जलकल विभाग और नगर निगम को निर्देशित करें कि रमज़ान में रोजेदारों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। वक्त रहते यह तैयारी पूरी कर ली जाए।

रविवार, 19 मार्च 2023

Pandit Kamlapati tripathi के पौत्र कि मरणोपरांत आंखें की गई दान


Varanasi (dil india live). काशी की विभूति पूर्व केंद्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित कमलापति त्रिपाठी के छोटे भाई स्वर्गीय करुणा पति त्रिपाठी के पुत्र शहर के जाने-माने ईएनटी सर्जन परेश पति त्रिपाठी का शनिवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही औरंगाबाद हाउस शोक में डूब गया। आज शाम उनकी अंतिम यात्रा औरंगाबाद हाउस से मणिकर्णिका घाट के लिए निकाली जाएगी। डा. अनुराग टंडन ने निधन के उपरांत औरंगाबाद हाउस में  जाकर अपनी टीम के साथ उनका नेत्रदान संपन्न कराया। इस नेत्रदान में डॉक्टर अजीत सहगल ने व डा. अभिषेक  चन्द्रा ने विशेष सहयोग दिया।

इस अवसर पर राजेश पति त्रिपाठी, डॉक्टर रिचा त्रिपाठी के साथ भारी संख्या में पूरा परिवार उपस्थित था। इस नेत्रदान को पूर्ण कराने पर आईएमए के अध्यक्ष डॉ राहुल चंद्रा ने पूरी टीम को साधुवाद दिया है।

शनिवार, 18 मार्च 2023

Huma bano करेंगी अल्पसंख्यकों की समस्याओं को दूर




Delhi (dil india live).प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की रहने वाली भाजपा नेत्री हुमा बानो को केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के कम्यूनिटी लीडर पैनल का सदस्य नियुक्त किया गया है। जिसमें हुमा बानो को उ.प्र. में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है। हुमा बानो ने मीडिया से कहा कि वो अल्पसंख्यकों की समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगी। हुमा पहले से ही अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के हितों के लिए कार्य करती चली आ रही है। उन्होंने कहा कि वाराणसी से काबा की उड़ान को शुरू करने के लिए उन्होंने प्रयास किया, जिसके फलस्वरूप पुनः जायरीन अब काशी से काबा जा सकेंगे।

नवदायित्व के प्रभार को प्राप्त कर हुमा बानो दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की प्रभारी सदस्य शहजादी सैय्यद से मुलाकात की। इस दौरान वो राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के केन्द्रीय कार्यालय व पदाधिकारियों के आवास दिल्ली पहुंची। एवं नवदायित्व के निर्वहन के लिए मार्गदर्शन भी प्राप्त किया तथा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पदाधिकारियों से उतर प्रदेश व वाराणसी मंडल के अल्पसंख्यकों के कल्याण, विभिन्न मुद्दों पर बातचीत कर अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अपनी राय भी रखा। इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का वादा भी किया।

शुक्रवार, 17 मार्च 2023

The modern public school में मेधावी बच्चों का मिला award

शिक्षा जिंदगी जीने का गुण सिखाती है: रियाजुद्दीन




Varanasi (dil india live). बड़ी बाजार स्थित द मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मेधावी बच्चों का पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह का आयोजन हुआ,जिसमे सत्र 2022–23की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में स्थान पाने वालों को प्रस्कृत किया गया तथा सर्टिफिकेट भी बांटा गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि यू पी टेक्निकल इंस्टीट्यूट बड़ी बाजार के सेक्रेटरी श्री रियाजुद्दीन अंसारी, विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध चित्सक डॉक्टर रियाज अहमद रहे,

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा जिंदगी जीने का गुण सिखलाती है आज के आधुनिक युग में बच्चों को शिक्षित होना उतना ही जरूरी है जैसे मकान के लिए बुनियाद का होना,और बिना शिक्षा का होना जीवन में कुछ भी संभव नही,अच्छे और मेधावी बच्चे ही भारत के भविष्य है और अपने से आइडियल लोगो को सामने रख कर कुछ सीखना बच्चो के लिए आगे बढ़ने को प्रेरित करता है। 

पुरस्कृत छात्र तथा छात्राओं में प्रथम स्थान सहरोज, फारिया, नाजिश, जिकरा, कैफ, नूर मोहम्मद मोअज्जम, रिजवान, उमेर, व कक्षा में द्वितीय स्थान रहने वाले दानिश, ओमैमा, सैफ, मुदस्सिर, साकिर, कैफूलवारा, निजाम, रियाज, बेलाल के अलावा तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। मेहमानो का धन्यवाद देते हुए प्रिंसिपल अब्दुल वफ़ा अंसारी ने कहा की आज भारत की नई पीढ़ी में  शिक्षा का होना उतना ही जरूरी है जैसे मनुष्य के अंदर रीढ़ की हड्डी, बिना शिक्षा के जीवन में अंधकार ही अंधकार है। संचालन  जफर अंसारी व रहमतुल्लाह अंसारी ने किया।

इस अवसर पर फैयाज अहमद खान, जफर, रोजीना, रहमतुल्लाह, सोफिया, अंकित सिंह, जुबैदा, तबस्सुम, सय्यदुल कुब्रा, हंजला आदि  के साथ क्षेत्र के सभासद बेलाल अहमद, रमजान अली व बच्चों के अभिभावक गण भी उपस्थित थे।

Varanasi पहुंचे प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

विश्व क्षयरोग दिवस के अंतर्राष्ट्रीय आयोजन की तैयारियां हुई तेज

कोरौता व करघना हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षय रोगियों को दी जा रही सुविधाओं का जाना हाल





Varanasi (dil india live). विश्व क्षय दिवस 24 मार्च की तारीख जैस-जैसे करीब आती जा रही है वैसे-वैसे ही इसकी तैयारियों को लेकर गतिविधियां तेज होती जा रही है। इसी क्रम में प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा गुरूवार को यहां पहुंचे और उन्होंने विश्व क्षय दिवस के अंतर्राष्ट्रीय आयोजन से सम्बन्धित तैयारियों का जायजा लिया।

प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा पूर्वाह्न यहां पहुंचे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.संदीप चौधरी समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंच कर उन्होंने विश्व क्षय रोग दिवस के अंतर्राष्ट्रीय आयोजन की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की साथ ही उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी  व जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ पीयूष राय, डॉ. अमित सिंह, डॉ. यतीश भुवन पाठक भी साथ थे। श्री शर्मा सबसे पहले काशी विद्यापीठ ब्लाक के कोरौता हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पहुंचे। क्षय रोगियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ली। प्रमुख सचिव ने टेली मेडिसिन सेवा के अलावा गैर संचारी रोग से सम्बन्धित सेवाओं के अभिलेखों का भी अवलोकन किया। वहां की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) प्रिया मल्ल व एएनएम रजत कुमारी ने सेंटर की व्यवस्थाओं की उन्हें विस्तार से जानकारी दी। यहां कुछ आवश्यक निर्देश देने के बाद श्री शर्मा सेवापुरी ब्लाक के करघना (प्रथम) हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पहुंचे जहां सीएचओ अंजनी भारती व एएनएम सुप्रिया ने केन्द्र में क्षय रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ ही अन्य रोगियों को भी दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं से भी उन्हें अवगत कराया। वहां मौजूद करघना के ग्राम प्रधान निसार अंसारी से भी उन्होंने इस सम्बन्ध में बात की। दोनों ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की व्यवस्था से संतुष्ट प्रमुख सचिव ने वहां के स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। बाद में प्रमुख सचिव ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर का भी दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सीएचसी शिवपुर के अधीक्षक डा. करन गौतम ने उन्हें अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी। बाद में प्रमुख सचिव सारनाथ पहुचे और वहां निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणकार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए , इसके अलावा अस्पताल के संचालन के लिए चिकित्सक सहित अन्य आवश्यक उपकरणों हेतु कार्यवाही पूर्ण किया जाए ।

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...