शनिवार, 23 अप्रैल 2022
भारतीय लाइफ इंश्योरेंस एजेंट संघ का सम्मेलन २६ से
दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में कई मुद्दों पर होगी चर्चा
पैग़ामे रमज़ान : पड़ोसी अगर भूखा सोया तो जिम्मेदारी आपकी
कोई तुमसे झगड़ा करे तो उससे कह दो मैं रोज़े से हूं
वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। मुकद्दस रमज़ान में कहा गया है कि अपने पड़ोसियों के साथ अच्छा सुलूक करो, भले ही वो किसी भी दीन या मज़हब का हो। पड़ोसी अगर भूखा सो गया तो उसके जिम्मेदार तुम खुद होगे। रब कहता हैं कि 11 महीना तो बंदा अपने तरीक़े से गुज़ारता है एक महीना अगर वो मेरे बताए हुए नेकी के रास्ते पर चले तो उसकी तमाम दुश्वारियां दूर हो जाएगी। इस 1 महीने के एवज़ में रोज़ेदार पूरे साल नेकी की राह पर चलेगा।
मुकद्दस रमजान में अगर कोई तुमसे झगड़ा करने पर अमादा हो तो उसे लड़ो मत, बल्कि उससे कह दो मैं रोज़े से हूं। यानी मैं तुमसे लड़ाई झगड़ा नहीं चाहता। रमज़ान मिल्लत की दावत देता है, रमज़ान नेकी की राह दिखाता है। यही वजह है कि रमज़ान में खून-खराबा, लड़ाई झगड़ा सब मना फरमाया गया है। रमज़ान के लिए साफ कहा गया है कि यह महीना अल्लाह का महीना है। इस महीने में रोज़ेदार केवल नेकी, इबादत और मोहब्बत के रास्ते पर चलें। यही वजह है कि रमज़ान आते ही शैतान गिरफ्तार कर लिया जाता है। जन्नत के दरवाज़े खोल दिए जाते हैं और जहन्नुम के दरवाज़े बंद कर दिए जाते हैं।
इस माहे मुबारक में पांच ऐसी रात आती है जिसे ताक रात या शबे कद्र कहा जाता है। इस रात में इबादत का सवाब रब ने कई साल की इबादत से भी ज्यादा अता करता है। ऐ मेरे पाक परवरदिगार तू अपने हबीब के सदके में हम सबको रमज़ान की नेअमत अता कर और सभी को रोजा रखने की तौफीक दे ताकि सभी की ईद हो जाये..आमीन।
हाजी इमरान अहमद
राइन गार्डेन, वाराणसी
शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022
मस्जिदों में एतेकाफ पर बैठे इबादतगुजार
शुरू हो गया रमजान का तीसरा अशरा
वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। रमजान का तीसरा अशरा शुक्रवार को मगरिब की नमाज के बाद शुरू हो गया। इस अशरे को जहन्नुम की आग से निजात दिलाने वाला कहा जाता है। इस अशरे में की गई इबादत के बदले अल्लाह अपने बंदों के गुनाहों को माफ कर उन्हें जहन्नुम की आग से निजात दे देता है। इसी अशरे की कोई एक रात शबे कद्र होती है। इस लिए लोग रात-रात भर जाग कर इबादत करते हैं। बताते हैं कि शबे कद्र में इबादत का सवाब एक हजार रातों की इबादत के बाराबर होता है। इस रात में मांगी गई दुआओं को अल्लाह कुबूल फरमाता है।
एतेकाफ पर बैठे इबादतगुजार
जुमे की शाम मस्जिदों में असर की नमाज के वक्त एतेकाफ में बैठने का सिलसिला शुरू हो गया। वैसे तो रमजान का पूरा महीना ही इबादत के लिए महत्वपूर्ण होता है, लेकिन इसके आखिर के 10 दिन सबसे रहमत वाले होते हैं। रमजान के आखिरी अशरे में मस्जिद में एतेकाफ करना सुन्नत है। एतेकाफ पर बैठने वाले अब ईद का चांद देखने के बाद ही मस्जिद से अपने घर को लौटेंगे है। हदीस के मुताबिक एतेकाफ में बैठकर इबादत करने वाले लोगों के अल्लाह सभी गुनाह माफ कर देता है। एतेकाफ सुनने केफाया है, अगर मोहल्ले का एक शख्स भी एतेकाफ करले तो सभी के लिए यह रहमतवाला होता है। सभी बरी हो जाते हैं, अगर कोई नहीं बैठा तो पूरा मुहलला गुनाहगार होगा।
स्वास्थ्य प्रोजेक्ट में धन की कमी आने नहीं दूंगा: मस्त
सांसद वीरेंद्र मस्त ने किया स्वास्थ मेले का शुभारंभ
हिमांशु राय
ग़ाज़ीपुर 22 अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)।आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर ब्लाक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि बलिया के सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख मरदह सीता सिंह थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि हमारे लोकसभा के सबसे पिछड़े इलाकों में मरदह की गिनती होती है, यहां पर शिक्षा के क्षेत्र में तो काफी विकास हुआ है लेकिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभी बहुत कुछ करना शेष है। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया स्वास्थ्य के क्षेत्र में आवश्यक सुविधाओं का एक व्यापक प्रोजेक्ट तैयार करें और उसे मेरे सामने प्रस्तुत करें। किसी भी स्तर से धन की कमी आने में नहीं दूंगा
कार्यक्रम के बीच में है जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटेंहूँ में बिजली की व्यवस्था नो होने का मुद्दा उठाया गया जिसको सांसद महोदय ने ब्लाक प्रमुख को संज्ञान लेने को बोला , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा तत्काल बिजली विभाग के जे.ई. से फोन पर वार्ता किया गया और कनेक्शन कराने का निर्देश दिया गया ।
मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह मस्त द्वारा बाल विकास पुष्टाहार के सौजन्य से 2 गर्भवती महिलाओं माधुरी पत्नी कृष्णा तथा पूजा पत्नी अखिलेश की गोद भराई की गई तथा शुशीला पत्नी आनंद के बच्चे का अन्ना प्राशन किया गया।
स्वास्थ्य मेले में लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रजनन,बाल स्वास्थ्य सेवा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, एड्स और कैंसर की रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया तथा सुविधाएं दी गई। संचारी रोगों से संबंधित जानकारी, कुष्ठ रोग नियंत्रण, टी0वी0 नियंत्रण, मलेरिया, त्वचा की देखभाल, आंखों की देखभाल, मोतियाबिंद के जांच और निशुल्क दवाओं की व्यवस्था की गई थी, साथ ही आयुष्मान भारत ई- कार्ड मौके पर ही जारी किया गया। साथ ही कोविड वैक्सीनेशन भी किया गया। होम्योपैथी आयुर्वेदिक यूनानी कृषि विभाग शिक्षा विभाग एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा कैंप लगाकर के स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता के लिए प्रोत्साहन किया गया नव युवक मंगल दल के सदस्यों ने कुछ लोगों को खेल का सामान वितरित किया
ब्लॉक मेला में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के सरफराज आलम, डा. अशोक सिंह, बी.पी.एम. प्रेम प्रकाश राय, ए.आर.ओ. आर. एस. गोप बी.सी.पी.एम. रेयाज सुल्तान, फार्मासिष्ट वी.के. सिंह, भगवान सिंह , रामकेवल, रमेश, लैब सहायक आर.पी. सिंह, दिनेश यादव नेत्र सहायक छाँगर राम, रामलखन सिंह,लल्लन राम, शैलकुमारी रानी, नीलम, सीमा मिश्रा, लालसा यादव, अरविंद, सी.एच.ओ. नीलम मिश्रा सरोज संजू पूनम भारती शिव शांत धनंजय पांडे स्वामीनाथ मनोज अरविंद चौहान आदि लोग उपस्थित थे
अग्रवाल समाज को देंगे नयी पहचान,नया रुप
समाज समृद्ध बने, होगा ठोस प्रयास: संतोष अग्रवाल वाराणसी (dil India live )। श्री काशी अग्रवाल समाज के चुनाव 2022-25 के नव निर्वाचित सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ने अपने जीत का श्रेय अग्रवाल समाज के समस्त सदस्यों मतदाताओं एवं शुभचिंतको को दिया है। उन्होंने कहा कि सभी सम्मानित अग्र बन्धुओं ने समाज में बदलाव लाने के उदेश्य से युवा एवं महिला सभासदों को चुनकर भेजा है। इसके लिए सभी का आभार एवं धन्यवाद देते हैं। समस्त सभासदों एवं कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों को जीत की बधाई देते हुए मिलजुल कर समाज के विकास में योगदान देने एवं समाज को और समृद्ध बनाने का आह्वान किया। पीली पर्ची के समस्त टीम 55 के सदस्यों ने अग्रवाल समाज के नये सभापति संतोष कुमार अग्रवाल का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया तथा भारी मतों से जीत होने पर उन्हें बधाई दी।
नव नियुक्त सभापति ने सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने शांति पूर्ण ठंग से चुनाव संपन्न कराने में चुनाव अधिकारी संजय अग्रवाल, उपचुनाव अधिकारी अवधेश अग्रवाल, निर्वाचन कार्य में लगे समस्त कर्मचारियों तथा मीडिया बंधुओं के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
उन्होंने बातचीत में कहा कि श्री काशी अग्रवाल समाज को वर्तमान परिवेश में डिजिटल इंडिया कि महत्ता को बढ़ावा देते हुए समस्त कार्यों को डिजिटलाइज्ड कर आनलाइन किया जायेगा और समस्त कार्यों में पारदर्शिता लायी जाएगी। समाज द्वारा संचालित समस्त संस्थाओं में पढ़ाई के आधुनिक संसाधन के साथ स्मार्ट क्लास को बढ़ावा देने के लिए पूरा प्रयास किया जायेगा। छात्राओं को स्किल्ड कोर्स के साथ रोजगार से जोड़ने का भी प्रयास किया जायेगा। समस्त अग्र बंधुओं को शादी विवाह के प्रयोजन के लिए नये मैरिज लान बनाने की भी योजना है जिससे समाज के सभी तबके के लोगों को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के लिए परमानंदपुर में पूर्व प्रबंधक स्व. संदीप अग्रवाल के लॉ फैकल्टी बनाने के सपने को साकार करना हमारी प्राथमिकता होगी। हमारा अगला तीन साल चुनौतियों से भरा है, लेकिन हम सभी मिलजुल कर उसका सामना कर समाज को विकास की नई ऊचाईयों पर लें जाने का प्रयास करेंगे।
उक्त अवसर पर रंजना अग्रवाल, उपसभापति नीरज अग्रवाल, डॉ राजेश अग्रवाल अग्रसेन पीजी कॉलेज की प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल, उप प्रबंधक डॉ रूबी शाह, मंत्री समाज राकेश जैन, अर्थ मंत्री गौरव अग्रवाल सीए, नारायण अग्रवाल सीए योगेश अग्रवाल पासा वाले, बृज कमलदास अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल, विनय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, सचिन अग्रवाल विजय कृष्ण अग्रवाल मून जी, अरुण अग्रवाल बुलानाला, डॉ रचना अग्रवाल मिलन अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, अम्बिका अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल आदि मौजूद थी। संचालन सलिल अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन अमोद अग्रवाल नें दिया।
गुरुवार, 21 अप्रैल 2022
पैगामे रमज़ान
रब को याद करने, दुनिया को भुलाने का नाम रमज़ान
वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। हिजरी साल के 12 महीने में रमजान 9 वा महीना है। यह महीना मुसलमानों के लिए ख़ास मायने रखता है। इसलिए भी कि इस महीने को रब ने अपना महीना कहा है, इस महीने को संयम और समर्पण का महीना कहा जाता है।इस्लाम के मुताबिक रमज़ान को तीन हिस्सों में बांटा गया है। पहला 10 दिन का अशरा रहमत का होता है इसमें रोज़ा नमाज़ इबादत करने वाले बन्दों पर अल्लाह अपनी रहमत अता करता है। दूसरा अशरा मगफिरत का होता है इसमें बन्दे कि गुनाहों को रब माफ कर देता है रमज़ान में रब से माफ़ी मांगने, तोबा करने कि तमाम लोग खूब कसरत करते है, तो अल्लाह उसे जल्दी माफ़ कर देता है। तीसरा अशरा जहन्नुम से आज़ादी का है, यानी जिसने रमज़ान का 30 रोज़ा मुक्म्मल किया रब उसे जहन्नुम से आज़ाद कर देता है। इसलिए सभी मोमिनीन को रमज़ान को मुक्म्मल इबादत में गुज़ारना चाहिए।
माहे रमज़ान में अल्लाह का हर नेक बंदा रूह को पाक करने के साथ अपनी दुनियावी हर हरकत को पूरी तत्परता के साथ वश में रखते हुए केवल अल्लाह की इबादत में ही समर्पित हो जाता है। रमजान में खुदा की इबादत बहुत असरदार होती है। इसमें सुुुुबह सहर से शाम मगरिब कि अज़ान होने तक रोज़ेदार खानपान सहित सभी ख्वाहिशाते दुनिया को भुला कर खुद पर न सिर्फ संयम रखता है, बल्कि तमाम बुराईयो से माफी-तलाफी भी करता है इसे अरबी में सोंम कहा जाता है।
यूं तो रब की इबादत जितनी भी कि जाये कम है मगर रमजान में खुदा की इबादत मोमिनीन और तेज़ कर देता है, क्यो कि रमज़ान के दिनों में इबादत का खास महत्व है। यही वजह है कि इस माहे मुबारक में रोज़ेदार जकात देता है, जकात का अपना महत्व है, जकात अपनी कमाई में से ढाई प्रतिशत गरीबों में बांटने को कहते है, जकात देने से खुदा बन्दे के कारोबार और माल में बरकत के साथ ही उसकी हिफाज़त भी करता है, इस्लाम में नमाज़, रोज़ा, हज समेत पांच फराईज़ है। माहे रमज़ान न सिर्फ रहमतों, बरकतो की बारिश का महीना हैं, बल्कि समूचे मानव जाति को इंसानियत, भाईचारा, प्रेम, मोहब्बत और अमन-चैन का भी पैगाम देता है। नमाज़ के बाद रमज़ान मुसलमानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। ऐ पाक परवरदिगार तमाम आलम के लोगों को रमज़ान की नेकियों से माला माल कर दे...आमीन।
मो. शाहिद खान
सामाजिक कार्यकर्ता, नदेसर, वाराणसी
नामांकन मेले में किया जागरूक
सुंदरपुर में शिक्षकों ने लगाया नामांकन मेला
वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। नगर क्षेत्र में सुंदरपूर के झमगड़वा बस्ती में आज वृहस्पतिवार को प्रातः 7 बजे से स्कूल चलो अभियान 2022 के अंतर्गत नामांकन मेला केंद्र का आयोजन किया गया,जिसमे ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों ने सरकारी स्कूल में नामांकन के लिए विशेष अभियान चलाकर घर घर संपर्क कर नामांकन के लिए जागरूकता के साथ नामांकन किया। परिषदीय स्कूलों में सरकार की ओर से निशुल्क शिक्षा के साथ पुस्तकें, ड्रेस स्वेटर, बैग, जूता मोज़ा इत्यादि निःशुल्क दिया जाता है,प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा नई नई तकनीकी से शिक्षा दी जाती है,जिसके कारण सरकारी स्कूल कांवेंट से बेहतर है।
नामांकन जागरूकता अभियान और नामांकन मेले में सुंदरपुर झमगड़वा के ग्राम प्रधान, प्राथमिक कन्या विद्यालय सुंदरपुर की प्रिंसिपल गायत्री निगम, कम्पोजित विद्यालय की प्रिंसिपल सुमन पाण्डेय, सत्येंद्र सिंह यादव, एहतेशामुल हक, अरविंद कुमार यादव, शकील अहमद अंसारी, हुसैन अहमद आरवी, शशिकांत, महबूब आलम, हेमंत कुमार मौर्य, सदगुरु शरन चतुर्वेदी, कल्याण कृष्ण, अमोद श्रीवास्तव,कमरुद्दीन, मो इकबाल, सतीश कुमार आदि ने योगदान किया।
'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते'
'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है....' डीएवी कॉलेज में मुशायरे में शायरों ने दिया मोहब्बत का पैगाम Varanasi (d...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...
-
असामाजिक तत्वों से समाज का सभी वर्ग संयुक्त रुप से करे मुकाबला : हाफिज़ उबैदुल्लाह सांप्रदायिक तत्व देश के विकास में हैं बाधक, ऐसे तत्वों के...