शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम पर किया हमला

कुत्ते ने इतना नोचा, चली गई बच्चे की जान

सहारनपुर 06 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को मिर्जापुर थाना क्षेत्र के पाडली ग्रंट गांव में आवारा कुत्तों ने एक मासूम पर हमला कर दिया। इस दौरान आवारा कुत्तों ने मासूम को नोच नोचकर मौत के घाट उतार दिया। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

दरअसल, पूरा मामला सहारनपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के पाडली ग्रंट गांव का है, जहां शुक्रवार को कुछ बच्चे गांव के पास ही आम के बाग के पास खेल रहे थे। इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया। इस दौरान बाकी बच्चे तो भाग गए, लेकिन 12 वर्षीय आमिर पुत्र सईद को आवारा कुत्तों ने घेर लिया. आवारा कुत्तों ने आमिर को नोच नोचकर लहूलुहान कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आवारा कुत्तों के हमले के दौरान वहां से भागे अन्य बच्चों ने आमिर के घर पहुंच जानकारी दी. आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पहुंच गए. परिजन घायल आमिर को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. आमिर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. वहीं ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।

डाकिया पत्र ही नहीं आपके वाहन का करेगा बीमा भी

155299 पर करें कॉल, घर पहुँचेगा डाकिया 


वाराणसी 06 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। अगर आपको  कार या बाइक का बीमा कराना है तो किसी बीमा कंपनी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है, बल्कि घर बैठे डाक विभाग के द्वारा वाहन बीमा कराया जा सकता है। आपके क्षेत्र का डाकिया चंद मिनट में स्मार्ट फोन के माध्यम से वाहन बीमा कर देगा और कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लेगा। इसके लिए इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता होना जरुरी है या निकट संबंधी के आईपीपीबी खाते से भी भुगतान संभव है। डाक विभाग ने इसके लिए दो बीमा कंपनियों बजाज आलियांज और टाटा एआइजी जनरल इंश्योरेंस के साथ करार किया है। 

उक्त जानकारी पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दिल इंडिया को दी। बताया कि डाकिया घर पहुँचकर  ग्राहक से वाहन की आरसी के साथ उसका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नॉमिनी का विवरण और इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता संख्या लेगा और अपने स्मार्ट फोन (माइक्रो एटीएम) से वाहन का तत्काल बीमा कर देगा। बीमा की धनराशि ग्राहक के आईपीपीबी खाते से डेबिट हो जायेगी और बीमा पालिसी ग्राहक के ईमेल आईडी पर तत्काल पहुँच जाएगी। डाक विभाग द्वारा कराया जाने वाला बीमा पूर्णतः पेपरलेस होगा। बीमा कराने के लिये किसी प्रकार की कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी। 

पहले ही दिन 100 बीमा

वाराणसी परिक्षेत्र में 6 अगस्त को इसके लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लगभग 100 वाहनों का बीमा डाककर्मियों द्वारा किया गया। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, वाहन बीमा की सुविधा प्रधान डाकघर, उप डाकघर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शाखा डाकघर से भी ली जा सकती है। इसके साथ ही अगर ग्राहक डाकघर तक पहुँचने में असमर्थ है तो घर पर भी डाकिया को बुलाकर वाहन का बीमा करा सकते हैं। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।

डाकिया का अगर पर्सनल नंबर है तो उस पर कॉल कर दें, अन्यथा इंडिया पोस्ट पैमेंट्स बैंक सेवा के टोल फ्री-नंबर 155299 पर कॉल करके डाकिया को घर बुला सकते हैं। वाराणसी परिक्षेत्र में फ़िलहाल इसके लिए 212 डाककर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है और अन्य डाककर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।

गुरुवार, 5 अगस्त 2021

शाहजहांपुर में एम्बुलेंस में 71 पेटी शराब बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

शाहजहांपुर 5 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस ने सदर बाजार इलाके से एम्बुलेंस में शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 71 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की,जिसकी कीमत करीब दस लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अवैध रुप से शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कल रात सूचना मिली कि कुछ तस्कर एंबुलेंस के जरिए शराब की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना पर सदर बाजार व एसओजी टीम ने चेकिंग के दौरान एंबुलेंस की तलाशी ली और 71 पेटी अंग्रेज शराब बरामद की।

मौके से हरियाणा के पानीपत निवासी पांच तस्करों सतीश, दिनेश विक्रम, बलवान और यदुवीर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि बरामद शराब हरियाणा निर्मित है। तलाशी में 338 फर्जी बारकोड. दो तमंचे,कारतूस व एक चाकू , पांच मोबाइल फोन बरामद किये गये। बताया कि गिरफ्तार तस्करो ने पूछताछ पर बताया कि एंबुलेंस में आसानी से शराब की तस्करी कर कई बार बिहार ले गये है। एंबुलेंस को रास्ते में कोई रुकावट और टोल टैक्स आदि भी भी नहीं देना पड़ता है। उनके कब्जे से बरामद बोलेरो और एंबुलेंस के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
एंबुलेंस में पूर्वांचल का नंबर इस्तेमाल किया गया है साथ ही बोलेरो पर हरियाणा का नंबर अंकित है ।

श्री आनंद ने बताया कि पुलिस इनके वाहन स्वामियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
फिलहाल गिरफ्तार किए गए पांचो तस्करों के विरुद्ध थाना सदर बाजार में अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है।
पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार, 2 अगस्त 2021

वाराणसी का सबसे अच्छा इंटर कालेज


वाराणसी 02 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। वाराणसी का सबसे अच्छा इंटर कालेज कभी जय नारायण इंटर कालेज, रामापुरा हुआ करता था। यह कालेज उत्तर भारत का पहला इंटर कालेज था, इसे महाराजा जय नारायण घोषाल बहादुर ते 1818 में निर्माण कराया था। वक्त के सितम का यह इंटर कालेज भी शिकार हो आज अपने हाल पर आंसु बहा रहा है। वर्तमान में बंगाली टोला इंटर कालेज और क्वींस इंटर कालेज सबसे अच्छा यूपी बोर्ड का इंटर कालेज है।

इस सपा नेता पर हुआ था हमला

किशन यादव एडवोकेट के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग 

वाराणसी 02 अगस्त(दिल इंडिया लाइव)। लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरिचन्द्र महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्ण चंद किशन एडवोकेट पर प्राणघातक हमले की कड़ी निंदा करते हुए जिला प्रशासन से तत्काल हमलावरों कि गिरफ्तारी की मांग की गई है। 

पता हो कि किशन यादव एडवोकेट ऊ.प.सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री श्री काली चरण यादव के दामाद है। सपा नेताओं एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओ ने कबीर चौरा स्थित भी शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय के वार्ड न. 5 के बेड न. 2 पर पहुंचकर घायल सपा नेता भी किशन चंद एडवोकेट के स्वास्थ की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की  है। अस्पताल में घायल को देखने वाले प्रमुख लोगो में  सर्व श्री बनवारी लाल यादव , डॉ उमाशंकर यादव , महेंद्र प्रसाद एडवोकेट, हरिनाथ 


मास्टर , अविनाश यादव, विक्की (पार्षद प्रतिनिधि ), राजेन्द्र यादव गांधी , शारदा गायक , वंशल सेठ ,  पन्नालाल (सारनाथ )सहित दर्जनों लोग रहे।

कल गाज़ीपुर में चलेगा मेगा टीकाकरण अभियान

लक्ष्य:  1 दिन में 53 हजार लोगों का होगा टीकाकरण

गाज़ीपुर 2 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। कोविड-19 वैक्सिनेशन इन दिनों पूरे देश मे युद्व स्तर पर किया जा रहा। इस कार्यक्रम में तेज़ी लेन के लिए 3 अगस्त को पूरे जनपद में मेगा टिकाकरण किया जाएगा। जिसको लेकर माइक्रोप्लान बना लिया गया है। अब तक जनपद में 7.77 लाख लोगो का टीकाकरण किया जा चुका है। अब तक किये गए टीकाकरण में 57674 लोगो का टीकाकरण कर ट्रामा सेंटर मोहम्दाबाद प्रथम स्थान पर है।

एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि इस मेगा टीकाकरण अभियान में सभी ब्लॉकों का लक्ष्य तय कर दिया गया है। जिसके सापेक्ष में वैक्सीन का आवंटन भी कर दिया गया है। जिसमे करंडा 3000, मनिहारी 3000, जमनिया 3000, मोहम्मदाबाद 3600,जखनिया 3600, देवकली  3500,सैदपुर 3600, भदौरा 3600,सुभकारपुर 3000 ,मिर्जापुर 3000, बाराचवर 3500,बिरनो 2800,गोड़उर 2600, कासीमाबाद 3600, मरदह 3000, रेवतीपुर 2600, अर्बन 2000 टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया है इन सभी लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के साथ ही डेटा पोर्टल पर अपलोड करना है, यानी जब वैक्सीनशन का कार्य बंद हो तो अपडेशन भी पूरा होना चाहिए।अगले दिन के लिए नही छोड़ना है।

रविवार, 1 अगस्त 2021

10 जिलों से होकर गुजरेगी जन अधिकार चेतना यात्रा

6 अगस्त को हिरोशिमा दिवस पर सारनाथ में होगा समापन

वाराणसी 1 अगस्त(दिल इंडिया लाइव)। सभी नागरिकों के लिए बेहतर एवं समान शिक्षा, उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं, सम्मानजक रोजगार और खेती किसानी की बेहतरी सुनिश्चित करने के अधिकार की मांग के समर्थन में सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट एवं एक देश समान शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वावधान में 7 दिवसीय जन अधिकार चेतना यात्रा का शुभारम्भ मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव लमही से किया।




इस अवसर पर समाजवादी चिंतक अफलातून ने कहा चाहे जो भी सरकार सत्ता में आये लेकिन देश के सभी नागरिकों के लिए उच्चस्तरीय शिक्षा, सुलभ स्वास्थ्य, सम्मानजनक रोजगार (आजीविका) के अवसर और खेती किसानी के परेशानियों का मौलिक सवाल प्रायः अनुत्तरित ही है ऐसे में आम व्यक्ति अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं परिवारजनों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा दिला पाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है, युवा वर्ग चाहे वह गांव का हो या शहर का आज रोजगार और आजीविका के अवसर खोजने के लिए भटकने को मजबूर है। सार्वजनिक क्षेत्र में आउट सोर्सिंग,  संविदा प्रणाली और सेवा प्रदाता कम्पनियों द्वारा ठेकेदारी पर काम लेने के बढ़ते चलन से पढ़े लिखे युवकों का शोषण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. खेती किसानी और स्वरोजगार में भी जोखिम दिनों दिन बढ़ रहा है।

आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि जन अधिकार चेतना यात्रा के माध्यम से हम सभी के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के अधिकार और खेती किसानी से जुड़े मुद्दे को आमजन की आवाज बनाना चाहते हैं जिससे ये सवाल तमाम राजनैतिक पार्टियों और चुनाव में आने वाले प्रत्याशियों तक पहुंचे और वे इसके प्रति संवेदनशील बन सकें सदन में जाने पर उनकी कोई जवाबदेही सुनिश्चित हो। यात्रा के संयोजक दीन दयाल सिंह ने बताया कि लमही (वाराणसी) से प्रारंभ होकर यात्रा गाजीपुर, मऊ,  बलिया,  देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, आजमगढ़, जौनपुर होते हुए हिरोशिमा दिवस पर 6 अगस्त को सारनाथ वाराणसी पहुंचेगी. इस दौरान यात्रा दल के साथी रास्ते में पड़ने वाले गावों, बस्तियों, कस्बो और शहरों में पर्चे, पोस्टर, स्टीकर, जन गीत, जन संवाद आदि के माध्यम से अपनी 4 सूत्रीय मांगो के पक्ष में समर्थन जुटाएंगे. यात्रा में 12 सदस्य शामिल हैं. जिनमे दीन दयाल, अजय पटेल, महेंद्र राठौर, मनोज कुमार, श्रद्धा पटेल, प्रियंका जायसवाल, अजय पटेल, दिव्या पांडेय, राजकुमार गुप्ता, सुरेश राठौर, अरविंद मूर्ति शामिल है।

इस अवसर पर राम जनम, चंचल मुखर्जी, प्रदीप सिंह, सूरज पांडेय, विनय सिंह, रमेश प्रसाद, केशव शरण , राजेश, हरीश पाल आदि उपस्थित रहे।

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...