मंगलवार, 29 जून 2021

बुनकर बिरादराना तंज़ीम पांचो के नये सरदार से मिलिए

अतीकुल्लाह के सिर सजा नये सरदार का ताज

वाराणसी 29 जून (दिल इंडिया लाइव)। मुहल्ला छित्तनपुरा में  इमलियातल्ले मस्ज़िद में बुनकर बिरादराना तंज़ीम पंचो के नए सरदार अतिकुल्ला अंसारी की दस्तार बंदी लाठ मस्ज़िद के इमाम मौलाना ज़ियाउर्रहमान के हाथो हुयी । सदारत मौलाना मंजर हसनैन ने किया । आज इस मौके पर हाजी मुख्तार ने बताया की बुनकर बिरादराना तंज़ीम पांचों के सरदार मुर्तज़ा का लंबी बीमारी के कारण पिछले साल इंतेक़ाल हो गया था तब से ये पद ख़ाली चल रहा था। जिसमे सारे मोहल्ले की एकराईयति से कौम के हमदर्द अतिकुल्ला अंसारी को सर्वसम्मति से पांचों तंजीम का सरदार चुना गया हम सब को पूरी उम्मीद है की नए सरदार सब को एक साथ ले कर चलेंगे और सबको एक सामान समझते हुए सभी के साथ इंसाफ करेंगे । आज इस मौके पर मेहमान खुसूसी बुनकर बिरादराना तंज़ीम बावनी के सद्र हाजी मुख़्तार महतो, बाईसी के सरदार हाजी अब्दुल कलाम, बारहो के सरदार हाजी सरदार हाशिम, चौतीसो के सरदार हैदर महतो, चौदहों के सरदार मक़बूल हसन अशरफी व शहर उत्तरी के पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी मौजूद थे। इन सभी मानिँद लोगो ने नए सरदार को मुबारक बाद दिया और दुआये दी। 



निजामत मौलाना आखिर नुमानी ने किया। इस मौके पर में आमिल हाजी मुख़्तार, हाजी अब्दुल कैयुम, हाजी बेलाल, पार्षद साजिद अंसारी, पार्षद हाजी ओकास अंसारी, हाजी मुबारक अली महतो, डॉ0 वकील, मो. शोएब मुन्ना, अतीक अंसारी, नियाज़ अहमद, हाजी इम्तियाज़, अब्दुल जब्बार, अब्दुल रसीद, अंसार अहमद, आदि लोग मौजूद थे । 

                    

सोमवार, 28 जून 2021

हज खिदमतगार डा. अकबर नहीं रहे

सड़क हादसे में डॉ अकबर अली का हुआ इंतेक़ाल

जिलाधिकारी समेत काफी लोगों ने जताया अफसोस, इशा बाद पड़ेगी मिट्टी

वाराणसी 28 जून 2021(दिल इंडिया लाइव)। दालमंडी निवासी बनारस के प्रसिद्धर एनेस्थीसिया विशेषज्ञ और जनरल फिजिशियन डॉ. अकबर अली (59 वर्ष) की आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। इशा की नमाज़ के बाद पिपलानी कटरा स्थित उनके आबाई कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे-खाक किया जायेगा। वो अपने पीछे अपनी बेगम, एक बेटे और चार बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं।


शहर के अलग-अलग अस्पतालों में सेवा देने के साथ ही अपने घर पर भी मरीज़ों को देखा करते थे। डॉ.अली, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, वाराणसी आई बैंक और नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(नीमा) के सदस्य थे। आप पूर्वांचल हज सेवा समिति के संस्थापक महासचिव भी थे। हज कमेटी ऑफ इंडिया के मास्टर हज ट्रेनर और वाराणसी इम्बारकेशन के लिए राज्य हज समिति के संयोजक थे। आपने लगभग 35 साल मदनपुरा स्थित जनता सेवा अस्पताल की निःशुल्क सेवा की। फिलहाल आप अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर थे। कोरोना काल में भी आप मरीज़ों की सेवा में सराहनीय तौर से सक्रिय रहे थे।

ऐसे हुआ हादसा

डॉ. अकबर अली सोमवार की सुबह भी रोज़ की तरह स्कूटी से अपने घर से रामकटोरा स्थित निजी नर्सिंग होम के लिए निकले थे कि मैदागिन पर तेज रफ्तार कंक्रीट मिक्सर ट्रक के धक्के से वे गिर गए और ट्रक का पिछले पहिया उनके ऊपर चढ़ गया। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उन्हें मंडलीय अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कथित  डंपर शहर में जारी विकास परियोजनाओं से संबंधित कार्यदायी संस्था का बताया जा रहा है। पुलिस डंपर को कब्जे में लेकर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से चालक का पता लगा रही है। उधर हादसे के बाद उनकी पत्नी और बच्चे रो रो कर बुरा हाल था। जनता अस्पताल में भर्ती मरीज़ो को आपकी मृत्यु का यकीन नही हो रहा और मरीज़ व उनके परिजन खबर सुनकर रोने लगे। मृदुल भाषी और हँसमुख व्यक्तित्व के धनी थे। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा, समाजसेवी इतिहासकार डा. मो. आरिफ, मैत्री भवन के पूर्व निदेशक फा. चन्द्रकांत, पूर्वांचल हज सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी रईस अहमद एडवोकेट, नीमा के अध्यक्ष डॉ ओ पी सिंह, सामाजिक संस्था "सुल्तान क्लब" के अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, जनता सेवा अस्पताल, जमीअत उलेमा ज़िला बनारस, जमीअतुल अंसार संस्था, आजाद हिंद रिलीफ सोसाइटी, मरियम फाउंडेशन, मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी सहित कई संगठनों ने डा. अकबर अली के इंतेकाल पर अफसोस जताया है। 

पूर्वांचल हज सेवा समिति

 एक आपात शोक सभा पूर्वांचल हज सेवा समिति की हाजी रईस अहमद कि सदारत मे हुई इसमें समिति की तरफ़ से डा. अकबर अली की अचानक मौत पर शोक प्रकट किया, और उनके बच्चे व बच्चियों के लिए सब्र की दुआ की गई l इस शोक सभा सभा में मौलाना रेयाज़ अहमद क़ादिरी हाजी रईस अहमद एडवोकेट, हाजी मोहम्मद ज़ुबैर, हाजी अहमद अली (पप्प), डा. मुहममद अमीन, हाजी अबदुल अहद, हाजी तारिक़ हसन (बबलू), हाजी तलअत महमूद, हाजी सलमान अदनान, अखतर हुसैन अंसारी,शम्सुल आरिफीन, हाजी नेयाज़ अहमद (मामा) आदि मौजूद थे।

कांग्रेस कमेटी

वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहदी कब्बन एवं वाराणसी प्रभारी महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग शाहिद तौसीफ संयुक्त शोक संदेश में कहा कि डा. अकबर अली हाजियो को हज पर रवाना होने से पहले हज की सही अरकान अदा करने की ट्रैनिग देने के लिए हर साल हाजियों के साथ लगे रहते रहे उनके निधन की खबर से पूर्वांचल केलोग काफी गमगीन हैं। उनकी असमयिक मौत से पूरे पूर्वांचल मे शोक की लहर है। उनके निधन से विशेष रूप से मुसलमानो की बहुत बड़ी क्षति हुई है ।जिसकी भरपाई निकट भविष्य मे नामुमकिन है ।


उक्त नेताओ ने उन्हें खिराजे अकीदत पेश करते हुए तमाम लोगों से डॉक्टर अकबर अली के मगफिरत के लिए दुआ की गुजारिश की।

रविवार, 27 जून 2021

ग्रामीण चिकित्सकों ने कोरोना काल में मानवता की अदम्य सेवा की है: डॉ. मोहम्मद आरिफ

आशा ने दिया 5 चिकित्सकों को "कोरोना योद्धा सम्मान" 

मेडिकल किट देकर किया गया सम्मानित  

वाराणसी 27 जून (दिल इंडिया लाइव)। सामाजिक संस्था 'आशा ट्रस्ट' द्वारा विभिन्न जिलों में कोरोना अवधि में उल्लेखनीय सेवा प्रदान करने वाले ग्रामीण चिकित्सकों को चिन्हित करके उन्हें "कोरोना योद्धा सम्मान " दिया जा रहा है।इसी के तहत रविवार को वाराणसी के चांदमारी स्थित एक निजी परिसर में 5 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। सम्मान पत्र के साथ में उन्हें स्वास्थ्य रक्षक किट भी प्रदान की गयी।  किट में आक्सीमीटर, थर्मामीटर,  थर्मल स्कैनर, वेपोराइजर, फेस शील्ड, दस्ताना, मास्क, दवाएं आदि थे जिसका चिकित्सा के दौरान प्रयोग किया जाता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ गांधीवादी इतिहासकार डॉ मोहम्मद आरिफ ने कहा कि  कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर के दौरान जब सरकारी अस्पतालों और बड़े अस्पतालों में बेड और आक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ था उस समय दूर दराज गाँवों में चिकित्सकों ने बड़ी  जिम्मेदारी के साथ पीड़ित और संक्रमित लोगों को चिकित्सा सुलभ कराई। इन चिकित्सको के पास प्रायः बड़ी डिग्री नही होती लेकिन इनका विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज करने का अनुभव कही बहुत ज्यादा है। और यही कारण था कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इन चिकित्सकों ने ग्रामीण क्षेत्र में हजारों लोगों की जान बचाई। ग्रामीण क्षेत्र में सेवा कर रहे तमाम निजी चिकित्सकों ने महामारी के दौर में मानवता की सेवा की मिसाल कायम की है, उन्हें प्रोत्साहित किये जाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम संयोजक एवं आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों को आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के उपयोग का  प्रशिक्षण दिए जाने की जरूरत है जिससे भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर वे और बेहतर सेवा दे सकें। सामाजिक कार्यकर्ता महेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक गाँव में मानदेय पर जन स्वास्थ्य रक्षकों की नियुक्ति की जानी चाहिए जिससे ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य जांच जैसे रक्तचाप, मधुमेह, ऑक्सीजन स्तर आदि आसानी से सुलभ हो सके। इस क्रम में सम्मानित किये गये चिकित्सकों डॉ  मोहम्मद गुलबहार अहमद फैज़, डॉ नित्या नन्द पाण्डेय, डॉ शिव धनी पटेल, डॉ मोहम्मद नसीम अहमद और डॉ विजय कुमार ने भी  कोरोना संकट काल के समय के अपने अनुभवों को साझा किया।




कार्यक्रम की व्यवस्था और संचालन नाहिदा और दीपक पटेल ने किया।

वाराणसी कैंट से लक्ष्मनपुर 3 किलो मीटर है

पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा का ट्विटर अभियान

सांसद-विधायक ले रहें हैं पेंशन तो हमे क्यों नहीं?

वाराणसी 27 जून (दिल इंडिया लाइव)। पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण के विरोध में ट्विटर पर अटेवा और एनएमओपीएस की ओर से अभियान चलाया गया। उत्तर प्रदेश के पेंशन विहीन कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारियों ने ट्विटर पर दो हैशटैग ट्रेंड किया। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष व नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एन एम ओ पी एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर प्रदेश सहित पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण के विरोध में(# Restore Old Pension # Privatization NoSolution) ट्विटर अभियान चलाया गया।            

 प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पदाधिकारियों ने भारी संख्या में इस ट्यूटर अभियान में भाग लिया। वाराणसी के जिला संयोजक विनोद यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश के शिक्षकों व कर्मचारियों का सरकारें शोषण कर रही हैं। सांसद व विधायक खुद चार चार पेंशन ले रहे हैं, परंतु कर्मचारियों शिक्षकों व अधिकारियों को एक भी पेंशन देने से मना किया जा रहा है, जिससे पेंशन विहीन लोगों में आक्रोश है। सरकार पूरी तरह से निजीकरण पर आमादा है। यूपी का विधानसभा चुनाव नजदीक है यदि सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी तो इसका परिणाम उन्हें चुनाव में भुगतना पड़ेगा। वैश्विक महामारी में चुनाव ड्यूटी करने पर हमारे सैकड़ों साथी शहीद हो गए, ऐसे विपदा में भी सरकारी कर्मचारी ही लोगों की मदद करते रहे, परंतु इसके विपरीत एक भी प्राइवेट कर्मचारी दिखाई नहीं दिए।

        ट्विटर अभियान में वाराणसी के जिला संरक्षक रामचंद्र गुप्ता, जिला संयोजक विनोद यादव, जिला सह संयोजक डॉ. एहतेशामुल हक, जिला महामंत्री मनबोध यादव, जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्त, जिला मंत्री बी एन यादव, जिला संगठन मंत्री जफ़र अंसारी, मीडिया प्रभारी रामचंदर, नगर अध्यक्ष गुलाब चंद कुशवाहा,सोशल मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह, शैलेश कुमार, प्रमोद पटेल, इमरान, अब्दुर्रहमान,


सतीश वर्मा, अजय यादव, शकील अंसारी, नौशाद अमान सहित अनेक साथी थे।

शनिवार, 26 जून 2021

नशा विरोधी दिवस पर डेयर ने निकाली जागरूकता रैली

नशे से होने वाले खतरों से कराया रुबरु

वाराणसी 26 जून (दिल इंडिया लाइव) डेयर संस्था सारनाथ द्वारा 26 जून को नशा विरोध दिवस के अवसर पर वाराणसी के प्रमुख रेलवे स्टेशनों कैंटोमेंट, सिटी, काशी और सारनाथ रेलवे स्टेशन पर नशा विरोधी रैलियां निकाली गई। इन जगहों पर संस्था का अनौपचारिक शिक्षा केंद्र भी चलाया जाता है। सस्था ने बच्चों के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए नशा विरोधी दिवस पर अभियान चलाया, साथ ही साथ बच्चों को नशा विरोध दिवस तथा उनसे होने वाले खतरों के बारे में रुबरू 




कराया।

बच्चों के हाथों में placards उनसे नारा लगवा कर उनको जागरूक भी किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य था कि बच्चों को नशे की दलदल से मुक्त कराना और उनको शिक्षा से जोड़ना। तत्पश्चात बच्चों को संस्था द्वारा नाश्ता कराया गया। कार्यक्रम में डेयर संस्था से निदेशक फादर अभी,  प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर फादर लिजो, जीआरपी और आरपीएफ के स्टाफ भी मौजूद थे।

यहाँ भी देखें:-https://youtu.be/OYOMLiuk2k4

आशा ट्रस्ट ने चौबेपुर में 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए

ग्रामीण चिकित्सको को दिया गया कोरोना योद्धा सम्मान


वाराणसी 26 जून (दिल इंडिया लाइव)। कोरोना की तीसरी लहर की भविष्यवाणी विभिन्न विशेषज्ञों और सरकार द्वारा की गयी है, इससे निपटने के लिए युद्धस्तर पर तमाम सरकारी और गैर सरकारी प्रयास जारी है। दूसरी लहर में आक्सीजन की किल्लत एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई थी। जिससे लोग काफी असहाय महसूस कर रहे थे। विभिन्न अध्ययनों से स्पष्ट हुआ है  कि गांव गिरांव में चिकित्सा कार्य में लगे चिकित्सक जन को आवश्यक स्वास्थ्य उपकरणों से लैस होना आवश्यक है, क्यूंकि एक बड़ी आबादी की स्वास्थ्य रक्षा की जिम्मेदारी इनके ऊपर है। सामाजिक संस्था 'आशा ट्रस्ट' ने संभावित तीसरी लहर को चुनौती के रूप में स्वीकारते हुए 'कोविड राहत अभियान' का संचालन किया है। इस क्रम में ऐसे ग्रामीण चिकित्सकों को चिन्हित किया जा रहा है जिन्होंने दूसरी लहर के दौरान उल्लेखनीय सेवा समाज को प्रदान की। संस्था द्वारा इन चिकित्सकों को "कोरोना योद्धा सम्मान पत्र एवं स्वास्थ्य किट देकर सम्मानित किया जा रहा है. यह अभियान पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में संचालित किया जा रहा है। संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा. शुक्रवार को चौबेपुर क्षेत्र के डा मेवालाल, डॉ अशोक पाण्डेय, अशोक पाल, डा अरविन्द चौबे, प्रेम कुशवाहा एवं आशा बहू ममता पाल को उनके आवास पर पहुंच कर समान पत्र एवं स्वास्थ्य किट देकर सम्मानित किया। 

आशा ट्रस्ट द्वारा चेन्नई की सामाजिक संस्था भूमिका ट्रस्ट के सहयोग से चौबेपुर क्षेत्र में कुल 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया है, जिसे कैथी, भगवानपुर, भंदहा कला, कादीपुर खुर्द और चौबेपुर बाजार में सामाजिक सोच वाले लोगों के यहाँ स्थापित कराया गया है जो आवश्यकता पड़ने पर सार्वजनिक रूप से लोगों को इसकी सेवा उपलब्ध करायेंगे। भगवानपुर ग्राम में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राजेन्द्र यादव और कादीपुर में चिकित्सक अशोक पाल को कंसंट्रेटर प्रदान करते हुए आशा संस्था के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि देश में विभिन्न संस्थाएं इस दिशा में काम कर रही हैं इनका उद्देश्य मात्र इतना ही है  कि किसी को भी भविष्य में आक्सीजन की आवश्यकता पड़े तो उसे दूर दराज भटकना न पड़े आप पास के इलाके में सर्व सुलभ स्थान पर कंसंट्रेटर उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों ने पिछली आपदा के समय खतरे से खेलते हुए लोगों की सेवा की है हमे उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करनी चाहिए। 

इसके पूर्व आशा ट्रस्ट के भंदहा कला स्थित केंद्र पर काशी में लावारिस, लाचार और घायल लोगों की अदम्य सेवा करने वाले युवा समाजसेवी अमन यादव कबीर को भी कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित करते हुए उन्हें स्वास्थ्य किट एवं एक 5 लीटर क्षमता का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किया जिसका उपयोग वे अपनी एम्बुलेंस सेवा में कर सकेंगे। 

कार्यक्रम में प्रदीप कुमार सिंह, सूरज पाण्डेय, महेश पाण्डेय, स्वयं प्रकाश, रामजनम भाई आदि का विशेष योगदान रहा।

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...