सोमवार, 8 मार्च 2021

जनकवि धूमिल के गाँव में मना अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

एक्शन एड ने महिलाओं के हौसलों को दिया सम्मान

-हर हाल में रोकना होगा महिला अपराध- राजकुमार गुप्ता,


वाराणसी (दिल इंडिया लाइव) एक्शन एड की ओर से जनकवि सुदामा पांडेय धूमिल के गाँव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के ज़िला समंयवक राजकुमार गुप्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का इतिहास लंबा रहा है। महिलाओं के अधिकार और उनकी योग्यता को स्थापित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। कहा कि महिला उत्पीड़न, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज हत्या, घरेलू हिंसा , बालश्रम, मानव तस्करी जैसे अपराधों को रोकना होगा। संचालन करते हुए पर्यावरण कार्यकर्ता मनीष कुमार पटेल ने कहा कि 21वीं सदी में नारी शिक्षा में वृहद परिवर्तन हुआ है। शिक्षा चिकित्सा, रक्षा विज्ञान आदि क्षेत्रों में स्त्री की सफलता निश्चित ही सुखद प्रगति पर है। वक्ताओं ने महिलाओं को उनकी सुरक्षा व अधिकारों के बारे में अवगत करवाया। जबकि महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालश्रम उन्मुलन और मानव तस्करी रोकथाम के विषय के बारे भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। ताकि महिलाएं संबंधित विषयों पर जागरूक हो सके। अंत में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। जिसमें पुष्पा पटेल, उर्मिला देवी, प्रतिमा देवी, सपना पटेल, अमरावती देवी आदि सम्मानित हुईं। इस मौके पर मनीष कुमार पटेल, राजकुमार गुप्ता, महेंद्र कुमार सिंह, सुदामा, शकुन्तला नगीना, विद्या, प्रियंका, सपना, मंजू , श्रीदेवी, राजेंद्र, लौटन, अमन आदि लोग उपस्थित रहे।

रविवार, 7 मार्च 2021

80 तरह के रोग पर अंकुश लगाता है ये घरेलू उपाय

अमृत है देसी गाय का घी 

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। देशी गाय का घी धरती पर अमृत सरीखा माना गया है। यह करीब 80 प्रकार के रोग जो वात-पित्त के असंतुलन से होते है पर अंकुश लगाता है। इतना ही नही देशी गाय का घी शरीर को संतुलित करता है, इसमें दिमाग की गर्मी को शांत करने की अद्भुत क्षमता है। क्रोध व चिड़चिड़ा पन स्वभाव वालो को भी शांत रखने में इसकी अहम भूमिका है। देशी गाय के घी में जो चिकनाई होती है, उसे स्नेह कहा जाता है। इसे खाने से शरीर व मन दोनों को ताकत मिलती है। मस्तिष्क का करीब 20 प्रतिशत भाग चिकनाई से बना है। अध्ययनों की माने तो मस्तिष्क केवल 3.5 माइक्रोन से छोटी चिकनाई को ही ग्रहण कर पाता है। देशी गाय का बिलौने का घी 3.1 से 3.3 माइक्रोन का होता है, अन्य सभी चिकनाई 4.8 माइक्रोन से अधिक होती हैं। अर्थात् मस्तिष्क के लिए एक ही चिकनाई है देशी गाय का घी। प्रसव या ऑपरेशन के कारण हुए घाव को देशी गाय का घी सबसे तेजी से भरता है। आयुर्वेद कहता है कि देशी गाय का घी बढ़ती उम्र के प्रभाव को रोकने में सहायक है। दही मथकर बिलौने से तैयार किया गया है। गिर गाय के घी में सोने जैसे तत्व पाए जाते है। स्वास्थ्य के लिहाज यह घी बहुत ही गुणकारी है। सामान्य तौर पर बाजार में बिकने वाले ज्यादातर घी दूध से सीधीे फैट निकाल कर तैयार किए जाते हैं। इनमें बिलौने वाले घी का गुण नहीं होता। देशी नस्ल की गाय को सूर्यग्रंथी यानी उसका डिल ही खास बनाता है। सूर्यग्रंथी के कारण ही इने दूध की गुणवत्ता सामान्य गाय से बेहतर होती है।  पारंपरिक वैदिक प्रक्रिया का उपयोग करके इसके दूध से बिलौना वाला घी बनाया जाता है। सबसे पहले गाय के दूध को दही में बदल कर मक्खन (बिलौना) बनाने के बाद घी तैयार किया गया है। देशी घी शरीर की प्रतिरक्षा में सुधार करने के लिए एंटी ऑक्सीडेंट प्रदान करता है। आर्गेनिक हाट करौंदी में जैविक खाद्य पदार्थ के साथ ही शुद्ध व कुटीर उद्योग के जुड़े उत्पाद मिलते हैं। हमारे यहां गिर गाय का घी, सरसो के फूल वाला शहद, अर्जुन छाल पाउडर, बेल चूर्ण, आंवला चूर्ण, अश्वगंधा, शतावरी, कालमेघ, त्रिफला चूर्ण तथा शहद के साथ ही जैविक जौ का आटा, मडुवा आटा, मल्टीग्रेन, तिल व सरसो का जैविक तेल, बाजरा, मूंगफली, च्यवनप्राश, सुगंधित चावल, गुड़ के साथ ही रसोइ में उपयोग के सभी सामान मिलते हैं

आनंद कुमार मिश्र 9415389072

शुक्रवार, 5 मार्च 2021

मि. पूर्वांचल के लिए दमखम दिखायेंगे बाॅडी बिल्डर


150 से अधिक बाॅडी बिल्डर करेंगे प्रतिभाग

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। पूर्वांचल भर के बाॅडी बिल्डर रविवार को मिस्टर पूर्वांचल के खिताब के लिए दमखम दिखायेंगे। चौकाघाट स्थित स्वयंवर लाॅन में पूर्वांचल बाॅडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में 7 मार्च, रविवार को पूर्वांचल के वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, गाजीपुर, चन्दौली, जौनपुर के 150 से अधिक बाॅडी बिल्डर मिस्टर पूर्वांचल की प्रतिष्ठापरक ट्राॅफी के लिए जद्दोजहद करेंगे। प्रतियोगिता में बाॅडी बिल्डिंग के सात एवं फिटनेस फिजिक का एक गु्रप रहेगा। बाॅडी बिल्डिंग की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था यू.बी.बी.एफ.ए/यू.एफ.एफ. के यूपी एवं नार्थ इण्डिया अध्यक्ष अहमद फैसल महतो ने बताया कि लाॅकडाउन के बाद पूरे पूर्वांचल के बाॅडी बिल्डरों को दमखम दिखाने के लिए पहली बार मौका दिया जा रहा है। मिस्टर पूर्वांचल टाइटल विजेता को पुरस्कार स्वरूप दस हजार रूपये नकद, ट्राफी, ट्रैक सूट, सर्टिफिकेट, सप्लीमेन्ट आदि प्रदान किया जायेगा। वहीं मिस्टर मसल मैन को विजेता स्वरूप पाॅच हजार रूपये नकद, ट्राफी, ट्रैक सूट, सर्टिफिकेट, सप्लीमेन्ट आदि दिया जायेगा। इसके अलावा हर ग्रुप से बेस्ट आॅफ थ्री को भी नकद राशि, ट्राफी, सर्टिफिकेट, मेडल और टी -शर्ट प्रदान किया जायेगा। सभी प्रतिभागियों को भी टी-शर्ट एवं सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

अहमद फैसल महतो ने बताया कि खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में विजयी बाॅंडी बिल्डरों के अलावा हर ग्रुप के टाॅप फाइव बाॅडी बिल्डरों को 19, 20, 21 मार्च को प्रयागराज में होने वाले फिटनेस मेले में सीधा प्रवेश मिलेगा। वहीं मिस्टर पूर्वांचल एवं मिस्टर मसलमैन के साथ साथ प्रयागराज के विजेताओं को 11 अप्रैल को पंजाब के लुधियाना में होने वाले मिस्टर इण्डिया प्रतिस्पर्धा में सीधा प्रवेश मिलेगा। प्रतिस्पर्धा के लिए खिलाड़ियों का वजन कार्यक्रम स्थल पर ही किया जायेगा। वार्ता के दौरान मोहम्मद सगीर, मिलन राय आदि मौजूद रहे।

दहेज़ न लेने की इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने की अपील


आयशा आत्महत्या मामले में फिरंगी महली ने उलेमाओं को लिखा पत्र

शरीयत के खिलाफ है दहेज, न ले समझाया जाये

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव/सरफराज अहमद)। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने आयशा खुदकुशी मामले को लेकर तमाम मस्जिदों के इमाम से हर किसी को इस्लामी शरीयत बताने और समझाने की अपील की है। मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मस्जिदों के इमाम से आग्रह किया है कि इमाम सभी को कानूने शरीयत बताये। शौहर ख्वातीन के अधिकार बताएं और समझाएं कि इस्लाम में दहेज की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा है कि मुसलमान एक ऐसा समूह है जो दहेज के लेनदेन से परहेज करता है, किन्तु कुछ मुसलमानों के समूह में अभी भी गैर इस्लामी, गैर इंसानी रस्म, रिवाज कायम है, यही हमारी बर्बादी की वजह है।

फिरंगी महली ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि इसके कारण बहुत सी लड़कियां निकाह के बाद भी अभागी रहती हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मुसलमान इस बात का वादा करे कि निकाह में दहेज नहीं मांगेंगे। इससे लड़कियां आत्महत्या जैसा खतरनाक जुर्म नहीं करेंगी। बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में आयशा नाम की शादीशुदा महिला ने अहमदाबाद रिवर फ्रंट से वीडियो बना परिजनों को भेजने के बाद साबरमती नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आयशा के ख़ुदकुशी कर लेने की घटना को लेकर देश भर के मुसिलम उलेमा ने दहेज के लेनदेन को पूरी तरह खत्म करने की मुहिम छेड़ रखी है। खास यह है कि इसमें सभी मसलक के उलेमा एक मंच पर साथ खड़े नज़र आ रहे हैं।

गुरुवार, 4 मार्च 2021

इन सक्रिय महिलाओं का हुआ सम्मान

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: 



पूर्व संध्या पर छायी रौनक

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी सक्रिय महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान गुरुवार को प प्रदान किया गया। इस मौके पर तमाम औपचारिकताओं के बाद काशी प्रबुद्ध महिला मंच की संस्थापिका अंजलि अग्रवाल ने महिलाओं का माला, दुपट्टा एवम् प्रशस्ति पत्र दे कर सम्माम किया गया।

इस दौरान उन्होंने कहा महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में जागरूक और सक्रिय हो अपने अधिकारों के प्रति सजग होना होगा, तभी महिला दिवस का मकसद पूरा होगा। मुख्य अतिथि शिक्षाविद अंजना देवा ने कोविड काल मे महिलाओं की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की, कार्यक्रम का संचालन रेनू कैला ने एवम् धन्यवाद ज्ञापित संयोजिका शोभा कपूर ने किया। डा. ममता तिवारी, अमृता, चंद्रा शर्मा, डा अंशुल जायसवाल, छवि, संगीता, रीता अग्रवाल ,पूनम पांडे, डा. कमलेश गुप्ता, ममता जायसवाल, नूतन रंजन, रेनू कैला, शोभा कपूर, अंजलि अग्रवाल व डा. रीता भट सम्मानित हुई।

बुधवार, 3 मार्च 2021

डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाने में डाकघरों की अहम भूमिका

डाक विभाग कर रहा तमाम जनोन्मुखी कार्य: पोस्टमास्टर जनरल

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने डाक अधीक्षक, बाँदा मंडल कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण

बाँदा(दिल इंडिया लाइव)। डाक विभाग पत्रों के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि खाता, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। वित्तीय समावेशन और डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाने में डाकघरों की अहम भूमिका है। उक्त उद्गार अधीक्षक डाकघर,  बाँदा मंडल कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण हेतु पहुँचे वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने व्यक्त किये। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, डाक विभाग नित् नवाचार के साथ जहाँ अपनी सेवाओं को व्यापक बना रहा है, वहीं वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में डाक कर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना वॉरियर्स के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सितंबर 2018 में इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के शुभारम्भ के बाद आर्थिक और सामाजिक समावेशन के तहत ग्रामीण पोस्टमैन चलते-फिरते एटीएम के रूप में नई भूमिका निभा रहे हैं। अब डाकिए के हाथ में स्मार्ट फोन है और बैग में एक डिजिटल डिवाइस भी है।  

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने अधीक्षक डाकघर कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण के दौरान समस्त अभिलेखों के समुचित रख-रखाव और स्वच्छता पर भी जोर दिया। उन्होंने बाँदा प्रधान डाकघर का भी विजिट किया और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से लोगों के प्रति अच्छे व्यवहार और विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। बाँदा मण्डल के अधीक्षक डाकघर श्री शैलेन्द्र कुमार ने पोस्टमास्टर जनरल का स्वागत किया एवं मण्डल में डाक सेवाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी।

बाँदा मंडल के कार्यों की समीक्षा के बाद पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि बाँदा मण्डल के डाकघरो में कोरोना के बीच लगभग 35 हजार बचत खाते एवं 4,000 बच्चियों के सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए। इस दौरान 06 गाँवों में सभी बालिकाओं के खाते खोलते हुए उन्हें 'सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम' बनाया गया। बाँदा मंडल में इस वर्ष कोरोना के बीच 27 हजार से ज्यादा आईपीपीबी खाते खोले गए, वहीं 1.33 लाख लोगों को घर बैठे लगभग 27 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। साढ़े 14 हजार हजार लोगों का नया आधार बनाया गया व 46 हजार लोगों का आधार अपडेट किया गया।

बाँदा मंडल के अधीक्षक डाकघर श्री शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि बाँदा डाक मण्डल के अधीन बाँदा, चित्रकूट, हमीरपुर व महोबा जनपदों में जनमानस व ग्राहकों से नियमित संवाद कर एवं  कैम्प लगाकर इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय अर्जित किया जायेगा।

इस अवसर पर सहायक डाकघर अधीक्षक सर्वेश मिश्र, एस डी मिश्र, एसपी सिंह, श्रवण कुमार, संदीप चौरसिया, पोस्टमास्टर बाँदा प्रधान डाकघर विजय त्रिपाठी सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

बृजेश, मंटू समेत 18 ये अपराधी जिला बदर

जिलाधिकारी ने अपराधियों पर कसी नकेल

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। जिलाधिकारी / जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने वाराणसी जनपद की शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 18 अपराधियों का जिला बदर किया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि रोहनिया थाना क्षेत्र के कनकरपुर निवासी विकास सिंह उर्फ बृजेश सिंह, कनकपुर निवासी रिंकू सिंह, मिश्रीपुर निवासी सतीश कुमार, थाना चौक के सूड़िया निवासी निवासी मनोज यादव उर्फ पप्पू यादव, लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर निवासी श्यामलाल, सुंदरपुर करौदी निवासी रितेश कुमार सिंह, सुंदरपुर निवासी मंटू, थाना मंडुआडीह के इंद्रपूरी कॉलोनी शिवदासपुर निवासी शुभम गुप्ता, रूद्र नगर कॉलोनी पहाड़ी निवासी मोहम्मद सादिक, थाना फूलपुर के ग्राम चितौरा निवासी संजय कुमार उर्फ भानु, ग्राम चितौरा निवासी सुभाष यादव, थाना कैंट के सोयेपुर निवासी कुलदीप राजभर, थाना सारनाथ अंतर्गत हरी नगर कॉलोनी निवासी रितेश, पुलकोहना पुराना पुल निवासी रंजे चौहान, थाना कोतवाली अंतर्गत लोहटिया निवासी अंकित अग्रहरि तथा थाना सिगरा अंतर्गत जवाहर नगर सोनिया निवासी मनोज पांडेय तथा पंकज पांडेय को जिला बदर किया गया है।

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...