बुधवार, 13 नवंबर 2024

Allahabad Sporting फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ियों और पदाधिकारियों ने किया ग्राउंड पूजन, फोड़े पटाखे

देवउठनी एकादशी: एबीआईसी ग्राउंड पर पूजन संग दीप प्रज्वलन 

क्रिकेट अकादमी, हैंडबॉल के खिलाड़ियों और विद्यालय के छात्रों ने भी मनाया पर्व

Mohd Rizwan 


Allahabad (dil India live)। देवउठनी एकादशी पर एंग्लो बंगाली ग्राउंड पर ग्राउंड पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इसमें इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी के फुटबॉल खिलाड़ियों एवं अधिकारियो व ग्राउंड के क्रिकेट, हैंडबॉल खिलाड़ियों तथा एबीआईसी के छात्रों ने  मैदान मे दीप प्रज्वलित किया, पटाखे जलाए।इस मौके पर ग्राउंड बहुत ही सुन्दर और आकर्षित लग रहा था, सभी खिलाड़ियों ने अपने आगामी खेल भविष्य के लिए यहां प्रार्थना की।

कार्यक्रम में विद्यालय एवं इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष डॉ रामेंदु रॉय, कोषाध्यक्ष संजीव चंदा, एनटीपीसी के मुख्य प्रबंधक अमित रौतेला, सहायक सचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक शादाब रज़ा, सहायक प्रशिक्षक अम्बर जायसवाल, सुरेंद्र कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस, क्रीड़ाध्यक्ष रविन्द्र मिश्र, क्रिकेट कोच उदय आदि खेल प्रेमी, कई ग्राउंड के खिलाड़ी एवं विशेष रूप से इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी के पूर्व व वर्तमान खिलाड़ी व क्रिकेट एवं हैंडबॉल आदि के खिलाड़ी मौजूद थे।

मंगलवार, 12 नवंबर 2024

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी


Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री राधामाधव लाल सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित विवाह महोत्सव के अवसर पर श्रीराधामधव की फूलों से सजे रजत सिंहासन पर दिव्य झाँकी सजायी गयी साथ ही साविधि तुलसी विवाह की रस्में पूरी की गई। कोठी की परम्परानुसार अध्यक्ष शचि कुमार साह ने तुलसी शालिग्राम विवाह की विधि सम्पन्न की। इस अवसर पर कोठी को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

सायंकाल संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसमें शास्त्रीय गायिका सुश्री तेजस्वनी वर्णिकर ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। उन्होंने गणपति वंदना के पश्चात राग सोहिनी में निबद्ध मध्य लय एवं द्रुत लय की बंदिश पेश किया। उसके बाद सूरदास की रचना 'हे गोविन्द राखो शरण', 'राम का गुणगान करिये', संत विट्ठल का मराठी भजन 'माझे मादेर पंढरी' सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत मे राग भैरवी में 'वेंकटाचल निलयम बैकुंठ प्रवासम' प्रस्तुत कर महोत्सव का समापन किया। उनके साथ संवादिनी पर जमुना वल्लभ दास गुजराती भैय्यन जी एवं तबले पर पंकज राय ने संगत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में काशी के गणमान्यजन उपस्थित रहे। संयोजन शचि कुमार साह ने किया।

Dev Dipawali : Varanasi के आसमान में आज रात से लॉकडाउन

16 नवंबर की आधी रात तक नो फ्लाई जोन घोषित

-नहीं उड़ेंगे ड्रोन, पतंग, गुब्बारे और पैराग्लाइडर

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। देव दीपावली के मद्देनजर वाराणसी कमिश्नरेट क्षेत्र 12 नवंबर की रात 12 बजे से 16 नवंबर की रात 12 बजे तक नो फ्लाई जोन रहेगा। इस दौरान ड्रोन, पतंग, किसी भी प्रकार के गुब्बारे, रिमोट संचालित माइक्रो लाइट्स, एयर क्राफ्ट और पैराग्लाइडर का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा ने दिया है। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) ने कहा कि 15 नवंबर को विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली का आयोजन है। कमिश्नरेट में बीते 17 अक्टूबर से 17 नवंबर तक निषेधाज्ञा जारी है। देव दीपावली पर काशी में लाखों श्रद्धालुओं के हुजूम के साथ ही विशिष्ट लोगों का भी आगमन होगा।अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के संपूर्ण क्षेत्र की सुरक्षा और विधि व्यवस्था को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं करेगा और न करने का प्रयास करेगा। किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के संपूर्ण क्षेत्र के अंतर्गत बिना अनुमति ड्रोन, पतंग, किसी भी प्रकार के गुब्बारा, रिमोट संचालित माइक्रो लाइट्स, एयर क्राफ्ट और पैराग्लाइडर का उपयोग नहीं किया जाएगा। आदेश की अवहेलना भारतीय न्याय संहिता-2023 के तहत दंडनीय अपराध होगा।

रविवार, 10 नवंबर 2024

App MP राघव चड्ढा व अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा पहुंचे विद्यामठ, शंकराचार्य का लिया आशीर्वाद


Varanasi (dil India live)। आप सांसद राघव चड्ढा व अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आज रविवार को केदार घाट स्थित श्रीविद्यामठ पहुंचे। इस दौरान दोनों ने शंकराचार्य का आशीर्वाद लिया।

शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा  अपनी पत्नी मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और परिवार के अन्य लोगों के साथ श्रीविद्यामठ पहुंचकर ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। काशी की गलियों से होकर विद्यामठ जिन रास्तों से होकर गुजरे सभी इनकी एक झलक पाने को बेताब नज़र आएं। कुछ देर की विद्या मठ ठहरने और शंकराचार्य से आशीर्वाद लेने तक मठ के अंदर बाहर लोगों की भीड़ लगी रही।




Breaking news : 29 को मुर्री बंद, नहीं होगा कारोबार

bunkar अदा करेंगे ईदगाह में अगहनी जुमे की नमाज 


Varanasi (dil India live)। मोहल्ला काजीसादुल्लापुरा स्थित  बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी के पूर्व सरदार स्व. हाजी अब्दुल कलाम के आवास पर सालाना होने वाली अगहनी जुमें की नामाज की तैयारी को लेकर बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी  के सरदार हाजी मोईनुद्दीन की अध्यक्षता में पुरे काबीना के सदस्यों के साथ एक बैठक हुई।  बैठक के बाद बाईसी तंजीम के सरदार हाजी मोइनुद्दीन ने कहा कि सदियो पुरानी अगहनी जुमे की नमाज की जो परम्परा है उसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए आज कबीना के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से तय किया है कि इस साल अगहनी जुमे की नमाज़  29 नवंबर को पुरानापुल  की पुलकोहना ईदगाह में अदा की जायेगी।

परंपरा के अनुसार अगहनी जुमे की नमाज के बाद दुआख्वानी की जायेगी जिसमें मुल्क की तरक्की, आपस में भाईचारगी और रोज़ी रोटी में बरकत के लिए रब की बारगाह में हजारों लोग हाथ उठाएंगे। इस मौके पर सरदार साहब ने सभी बुनकर भाइयो से अपील की कि अगहनी जुमे की नमाज में सभी बुनकर अपना अपना कारोबार (मुर्री) बन्द कर नमाज अदा कर दुआखानी में शामिल हो।

इस बैठक में हाजी बाबू, गुलाम मो. उर्फ दरोगा, अफरोज अंसारी, पार्षद हाजी ओकास अंसारी, हाजी यासीन, गुलशन अली पार्षद, मौलाना ज़हीर अहमद, हाफिज हाजी नसीर, हाजी महबूब अली, बाबू लाल किंग, हाजी तुफैल, हाजी इश्तियाक, मौलाना शकील अहमद, हाजी गुलाब, हाजी मतीउल्लाह, हाजी मोइनुद्दीन छोटक, मो. हारून, मो. अहमद,  हाजी मो. स्वालेह, हाजी मुमताज, हाजी नईम, हाजी इमरान, हाजी जावेद, हाजी मुस्ताक, हाफिज अलीम, शमीम अंसारी, हाफिज अब्दुल रहमान, हाजी रमजान सहित बुनकर केबिनेट के सभी सदस्य मौजूद थे।

Bategen तो कटेंगे का नारा देने वालों ने हमेशा बांटने की ही सियासत की-लारी


Varanasi (dil India live)। Bategen तो कटेंगे का नारा देने वालों ने क्या किया है। हमेशा उनकी बांटने की ही राजनीति रही है। हमेशा नफरत फैलाने की राजनीति रही है और आज भी वह वही कर रहे हैं आज भी बांटने और काटने ही की राजनीति हो रही है जनता को ऐसे नारों से सावधान रहना चाहिए और एक जुट होकर शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए संविधान की रक्षा करनी होगी, लोकतंत्र की हिफाजत करनी होगी। देश को बचाना होगा और हम सबको मिलकर रहना होगा तभी देश बचेगा। संविधान बचेगा, लोकतंत्र बचेगा और हम बचेंगे। अगर हम सचेत नहीं हुए इन नारों में उलझे गए तो फिर मनुस्मृति लागू कर दी जाएगी और फिर क्या होगा यह सब को सोचना होगा।

अतहर जमाल लारी 
(वरिष्ठ बसपा नेता व पूर्व प्रत्याशी वाराणसी लोकसभा)

Guru Nanak Dev के आगमन पर सिख समुदाय निकाल रहा है आज भव्य शोभायात्रा

तैयारी पूरी, शाम में शोभा यात्रा पहुंचेगी गुरुद्वारा गुरुबाग 

Varanasi (dil India live)। सिखों के पहले पातशाह श्री गुरूनानक देव महाराज के 555 वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आज रविवार को दोपहर 12 से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। धन्य-धन्य श्री गुरुनानक देव महाराज का 555 वां पावन प्रकाश उत्सव 15 नवंबर को पूरे हर्षोल्लास के साथ गुरुद्वारा गुरूबाग में मनाया जायेगा। उनके आगमन के उपलक्ष्य में  रविवार को दोपहर 12 बजे हर साल विशाल धार्मिक शोभायात्रा गुरूद्वारा गुरुबाग से जुग जुग अटल श्री गुरुग्रन्थ साहिब एवं पंज प्यारे की अगुवाई में निकाली जाती है। गुरुद्वारा नीचीबाग के प्रबंधक महेंद्र सिंह ने बताया कि शोभायात्रा में रागी जत्थे, शबद-कीर्तन करते हुए चलेंगे।


शोभायात्रा लक्सा, गिरजाघर चौराहा, नई सडक, चेतगंज, लहुराबीर मलदहिया, लाजपत नगर, नानक नगर, शास्त्री नगर, अशोक नगर, गाँधी नगर, सिगरा चौराहा, रथयात्रा होते हुए शाम में वापस गुरुद्वारा गुरूबाग पहुंचेगी। इस मौके पर लक्सा, नई सड़क, हथुआ मार्केट, मलदहिया (निकट जय गंजेज), लाजपत नगर, नानक नगर, साजन तिराहा (भारत मेडिकल स्टोर), अशोक नगर एवं गांधी नगर सिगरा पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत एवं प्रसाद का वितरण होगा। गुरुद्वारा गुरूबाग व गुरूद्वारा नीचीबाग दोनों गुरुद्वारे भव्य रूप से सजाएं गये हैं। इस शोभायात्रा में श्री गुरुग्रन्थ साहिब जी की सवारी वाली गाड़ी को फूलमालाओं एवं बिजली के झालरों द्वारा भव्य रूप से सजाया जा रहा है। इस धार्मिक यात्रा की शोभा बढ़ाने हेतु पंज प्यारे घुडसवार पंज प्यारे पैदल, गुरुनानक खालसा बालिका इण्टर कालेज गुरुबाग, गुरुनानक इंग्लिश मीडियम स्कूल गुरुबाग, गुरुनानक इंग्लिश स्कूल शिवपुर आदि के बच्चों के अलावा सिख समाज के बच्चे भी विशेष परिधान में इस यात्रा में शब्द गायन कीर्तन करते हुए चलेंगे। 


इस शोभायात्रा की पवित्रता हेतु काशी की साध संगत सड़क की सफाई-धुलाई करते हुये चल रहते हैं। शोभायात्रा सायं लगभग 7:00 बजे गुरुद्वारा गुरुबाग पहुँचेगी। शोभायात्रा के पहुँचने पर गुरुद्वारा गुरुबाग में पुष्प वर्षा एवं आरती कर भव्य स्वागत किया जाएगा। गुरुद्वारे में शब्द गायन कीर्तन एवं अरदास के उपरान्त गुरु का अटूट लंगर छका जाएगा। 

'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते'

'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है....' डीएवी कॉलेज में मुशायरे में शायरों ने दिया मोहब्बत का पैगाम Varanasi (d...