सोमवार, 4 नवंबर 2024

छोटी से छोटी घटनाओं को तत्काल संज्ञान ले पुलिस

आम जन-मानस से उत्तम व्यवहार रखने की पुलिस महानिरीक्षक ने दी हिदायत 



Varanasi (dil India live)। पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र मोहित गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा. अजय पाल के साथ थाना लाइन बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम थाने के पुलिसकर्मियों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। समस्त कर्मियों को ड्यूटी के दौरान सतर्क रहने और आम जन-मानस से उत्तम व्यवहार रखने व छोटी से छोटी घटनाओं को तत्काल संज्ञान लेने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय,भोजनालय, बैरक, शौचालय व महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया व ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी कर साफा वितरित किया गया।थाना क्षेत्र में संचालित तत्पश्चात पीआरवी वाहनों का निरीक्षण में वाहनों की साफ-सफाई उपलब्ध उपकरण के क्रियाशील की जाँच करते हुए घटना की सूचना पर तत्काल एक्शन लेने हेतु निर्देशित किया गया।


इस दौरान अरविन्द कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, देवेश सिंह क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार, किशोर कुमार चौबे व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Bharat स्काउट्स एंड गाइड्स जमीयत यूथ क्लब का कैम्प सम्पन्न

कैंप में राष्ट्रसेवा का सभी ने लिया संकल्प 




Varanasi (dil India live)। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जमीयत यूथ क्लब बनारस के द्वारा अलमानार ब्वॉयज स्कूल रेवड़ी तालाब और गुलिस्तां पब्लिक स्कूल काज़ीपुरा में विगत 4 दिनों से चल रहा स्काउट प्रवेश और प्रथम सोपान कैंप का समापन हो गया। अलमानार स्कूल में स्काउट प्रवेश कैंप में 61 बच्चों ने ट्रेनिंग ली। समारोह में मुख्य अतिथि मौलाना अब्दुस्सबूर सल्फी (उप प्रबंधक जामिया सालफिया), हाफ़िज़ ओबैदुल्लाह (जनरल सेक्रेटरी जमीयत उलमा पूर्वी उत्तर प्रदेश) और मौलाना अहमद शकील कासमी जनरल सेक्रेटरी (जमीयत उलमा बनारस) सम्मिलित हुए। ऐसे ही गुलिस्तां पब्लिक स्कूल के स्काउट प्रवेश कैंप और प्रथम सोपान कैंप संपन्न हुआ इसमें 90 बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। समारोह में मुख्य अतिथि मौलाना मुहम्मद क़ासिम कासमी (उपाध्यक्ष जमीयत उलमा बनारस) बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के सदर हाफ़िज़ मुईनुद्दीन और हाफ़िज़ ओबैदुल्लाह सम्मिलित हुए। इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाए गए टेंट हाउस, गैजेट्स और भिन्न भिन्न कलाकृतियां आए हुए मेहमानों के आकर्षण का केंद्र थीं। जमीयत यूथ क्लब बनारस के सचिव मुहम्मद रिज़वान ने सभी आगंतुकों विशेष रूप से ट्रेनर्स और विद्यालय प्रबंधन का शुक्रिया अदा किया। 


कैंप को संपन्न करने के लिए दिल्ली से मौलाना नूरूल बशर, मौलाना मुहम्मद फुरकान, मौलाना नासिरुद्दीन और मास्टर सालीहीन, ट्रेनर के रूप में सम्मिलित हुए, जबकि स्थानीय ट्रेनरों में मास्टर महमूदुल इसलाम और मास्टर अब्दुल करीम ने सहायक की भूमिका निभाई। इन सभी कैंपों के आयोजन में जमीयत यूथ क्लब बनारस के स्काउट काउंसलर मुहम्मद शाहिद का विशेष योगदान रहा।

रविवार, 3 नवंबर 2024

America में प्रदर्शित होगी चंदौली के लेखक नवीन की पुस्तक@dilindialive

नवीन बोले, विश्व में भारत के बढ़ते प्रभुत्व का प्रतिफल है अमेरिका में हिन्दी को यह सम्मान

Chandoli (dil India live)। Troy, Michigan, USA. Troy Public Library द्वारा आयोजित Local Authors Fair 2024 में चन्दौली, उत्तर प्रदेश के हिन्दी लेखक नवीन सिंह को अपनी हिन्दी की पुस्तकें प्रदर्शित करने का मौका मिला है। इस पुस्तक मेले में लेखकों का चयन आवेदन के माध्यम से होता है। लाइब्रेरी ने नवीन सिंह को वर्ष 2023 के पुस्तक मेले में भी यह अवसर प्रदान किया था। नवीन सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष भारतीय पुस्तक प्रेमियों के साथ-साथ अमेरिकी नागरिकों ने भी हिन्दी और भारत की संस्कृति में गहरी रुचि दिखाई थी। पिछले वर्ष के आयोजन की शानदार सफलता को देखते हुए, इस वर्ष भी हज़ारों पाठकों के मेले में शामिल होने की उम्मीद है। जिस ज्ञान की नींव पे विराट अमेरिका खड़ा है, यह मेला उसी ज्ञान का एक जश्न है।


Troy School District के छात्रों को इस मेले में अनेक अनुसंधान के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। नवीन मानते हैं कि विश्व पटल पर भारत के बढ़ते प्रभुत्व का यह प्रतिफल ही है कि अमेरिका में हिन्दी को यह सम्मान मिला है। एक अंग्रेज़ी भाषी देश में हिन्दी को यह अवसर मिलने का कारण अमेरिका की उदार सोच तथा इसके द्वारा विविधता का सम्मान करना है। इस देश में विभिन्नता विभूषित होती है। 'गूँज दबते स्वरों की’ कहानी संग्रह भारतीय ज्ञानपीठ, ‘धुरी-अधूरी माँ’, उपन्यास, ‘सारंगी गीत मंथन के’ कविता संग्रह नवीन सिंह की प्रमुख कृतियाँ हैं।। ‘काशी की क़लम‘ (Kashi-krit.blogspot.com) ब्लॉग पर लेखन निरंतर हो रहा है। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग तथा Pratilipi.com द्वारा विभिन्न कहानियों और कविताओं को सम्मान प्राप्त है। नवीन ने लोगों से अपील किया है कि यदि आप 16 नवंबर 2024 को Troy के आस-पास हों, तो क़िताबों की सैर का यह अच्छा मौक़ा आपके लिए होगा।

Darululoom-Deoband के नाम से सोशल मीडिया पर बने सभी अकाउंट फर्ज़ी@dilindialive


Saharanpur (dil India live)। दारूल उलूम देवबंद ने एक प्रेस नोट जारी किया है जिसमें स्पष्ट किया गया है कि उनका सोशल मीडिया पर कोई भी आधिकारिक अकाउंट नहीं है। दारुल उलूम देवबंद के मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने कहा है कि जितने भी अकाउंट या पेज सोशल मीडिया पर दारूल उलूम देवबंद के नाम से बनाए गए हैं, वे सभी फ़र्ज़ी हैं। संस्थान की केवल एक आधिकारिक वेबसाइट है, जिसका पता है : www.darululoom-deoband.com है।

इस नोट के माध्यम से दारूल उलूम देवबंद ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इन फ़र्ज़ी अकाउंट्स से बचें और किसी भी जानकारी के लिए केवल उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें। मौलाना क़ारी इसहाक गोरा ने सभी से अपील कि है कि मदरसे के वक़ार का ऐहतराम करना सभी मुसलमानों पर फ़र्ज़ है। जितने लोगों ने ये फ़र्ज़ी अकाउंट बना रखे हैं उसको फ़ोरन डिलीट करें।

शनिवार, 2 नवंबर 2024

All Souls Day पर पवित्र आत्माओं को किया गया याद

अपनों की कब्रों पर पहुंचे मसीही, जलाई शमां, चढ़ाया फूल




Varanasi (dil India live)। शनिवार को सुनसान रहने वाले तमाम मसीही कब्रों पर लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। लोग अपनों की कब्रों पर जुटे और शमां जलाई। कब्रों को खुशबु और फूलों से सजाया गया। मौका था आल सोल डे का। आल सोल डे पर पवित्र आत्माओं को याद किया गया। फुलवरिया, महमूरगंज, चौकाघाट समेत तमाम मसीही कब्रिस्तानों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। चौकाघाट स्थित 250 वर्ष प्राचीन कब्रिस्तान में वाराणसी धर्मप्रान्त के अध्यक्ष बिशप यूजीन जोसफ की अगुवाई में इस पर्व को मनाया गया। बिशप यूजीन जोसफ ने बाइबल संदेश देते हुए कहा कि यह दिन पवित्र आत्माओं का दिन है। इस दिन का बहुत महत्व है।
सेंट मेरिस कैथेड्रल कैंट के पल्ली पुरोहित फादर अगस्टिन ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम के अंत में मिस्सा का बलिदान चढ़ाकर उपस्थित मसीही जानों में बांटा गया। कार्यक्रम लगभग 40 से ज्यादा फादर और सिस्टर्स ने भाग लिया। लाल गिरजाघर के विजय दयाल ने बताया कि प्रति वर्ष 2 नवंबर को मसीह समुदाय अपने प्रिय जनों की कब्रों पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है। इस दिन को *ऑल सोलस डे* कहा जाता है। एक सप्ताह पूर्व से कब्रों की मरम्मत, साफ सफाई कराई जाती है। कब्रों पर चुना व पुताई की जाती है।

शुक्रवार, 1 नवंबर 2024

Dipawali:पटाखों के आगोश में आयी 12 मंजिला इमारत और दुकान, भीषण आग से मची अफरातफरी

जद्दोजहद के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू



Varanasi (dil India live). दीपावली की रात पटाखों के आगोश में बहुमंजिला इमारत और दुकान आ गई जिससे शहर में दो जगह आग लग गई। लोहटिया स्थित दुकान धू-धूकर जल गई। वहीं काशी विद्यापीठ रोड स्थित अन्नपूर्णा त्रिदेव अपार्टमेंट के आठवें तल पर आग लग गई। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। 

कोतवाली क्षेत्र के जालपा देवी निवासी कल्पनाथ यादव की लोहटिया बर्तन बाजार में किचन वेयर की दुकान है। दुकान के ऊपरी तल पर गोदाम है। गोदाम में किचन की लकड़ी का सामान तैयार होता है। वहां लकड़ी के चौका, बेलन समेत अन्य सामान रखे गए थे। कल्पनाथ शाम आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गए। लगभग पौने नौ बजे दुकान से अचानक धुआं निकलता देख लोगों ने दुकानदार को सूचना दी। 


वहीं फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आसपास के लोगों ने आशंका जताई कि आतिशबाजी की चिंगारी से दुकान से आग लग गई होगी। 



वहीं दूसरी घटना सिगरा थाना क्षेत्र विद्यापीठ चौकी अंतर्गत विद्यापीठ रोड अन्नपूर्णा त्रिदेव अपार्टमेंट की है। 12 मंजिला इमारत के 8वें तल पर पटाखों की चिंगारी से आग लग गई। बालकनी से धुआं निकलता देख राहगीरों ने बिल्डिंग के गार्ड्स को सूचना दी। घटना के बाद बिल्डिंग के लोगों में अफरातफरी मच गई। गार्ड्स ने फायरब्रिगेड को सूचना दी। वहीं बिल्डिंग में लगे अग्निशमन यंत्र के जरिये आग पर काबू पाने की कोशिश की। लोगों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग पर काबू पा लिया।

बुधवार, 30 अक्तूबर 2024

Happy diwali:बच्चों की रंगोलियां ने मोहा अध्यापकों का मन@dilindialive

दीपावली पर उपहार पाकर स्कूल की रसोईयां हुईं खुश


Varanasi (dil India live)। प्राथमिक विद्यालय ठटरा (प्रथम) सेवापुरी वाराणसी के कई पुरस्कार से सम्मानित सहायक अध्यापक अब्दुर्रहमान ने बच्चो के संग केक काट कर जहां अपना जन्म दिन मनाया वहीं खुशी के इस अवसर पर अब्दुर्रहमान ने स्कूल में कार्यरत सभी चार रसोइयों को साड़ी एवं धोती का उपहार देकर उनकी दीपावली खुशनुमा कर दी। इस अवसर पर सहायक अध्यापक मनीष कुमार गौंड, गोपी वर्मा, मनोज कुमार मौर्य, कल्पना सिंह, अंजली आर्य और जागृति सिंह आदि मौजूद रहीं। इस के साथ कक्षा एक से पांच तक के सभी बच्चों ने अपने कक्षा अध्यापक की देख रेख में बहुत सुंदर रंगोलियां सजाईं। 

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रेनू गुप्ता, सहायक अध्यापक अब्दुर्रहमान, गोपी वर्मा, मनीष कुमार गौंड, मनोज कुमार मौर्य, कल्पना सिंह, अंजली आर्य, जागृति सिंह, संगीता सिंह, संयोगिता पाण्डेय, सौम्यता दुबे, अंजली गुप्ता, राजेश कुमार मौर्य और अशोक कुमार सुधांशु आदि अध्यापकों ने बच्चों की प्रशंसा की और दुआओं से नवाजा व दीपावली की मुबारकबाद दी।

'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते'

'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है....' डीएवी कॉलेज में मुशायरे में शायरों ने दिया मोहब्बत का पैगाम Varanasi (d...