शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

Modern public school में गणतंत्र दिवस पर हुआ अनेक आयोजन

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मना गणतंत्र दिवस


Varanasi (dil india live)। बड़ी बाजार स्थित द मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रातः 10 बजे स्कूल के प्रिंसिपल श्री अब्दुल वफा अंसारी ने झंडारोहण किया, तत्पश्चात संस्था के सभी बच्चो ने एक साथ राष्ट्रगान गाया,जिससे पूरा स्कूल गूंज उठा। उसके बाद बच्चों में जानशीन, आरज़ू, ज़िया , फैजा ,अर्जियां, तबस्सुम, जैनब, फैजान मिस्बाह, शाइरा asma के द्वारा देश भक्ति गीत, और रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिससे आए हुए सभी मेहमान मंत्रमुग्ध हो गए। 

विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रियाज अहमद ने अपने संबोधन में बच्चो को मार्ग दर्शन देते हुए कहा कि हमारा देश  एक सोने की चिड़िया की तरह है, और इस देश में सभी तरह के और सभी धर्मो के लोग रहते है, और न किसी की काले से पहचान होती है और न ही किसी गोरे से हम सब इसी मिट्टी के सपूत हैं। इस देश के सभी नागरिकों को अपना जीवन यापन , तथा रहन सहन का अधिकार हमारा संविधान हम सब को अपने हिसाब से रहने का अधिकार देता है, और यही संस्कृति हमारे देश की आन , बान, और शान है। 

अब्दुल वफ़ा अंसारी ने मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की हमारे देश की तरक्की में बच्चों का अहम किरदार होता है, बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं। देश को बचाने  तथा उसको संवारने का काम हम सबको मिल कर करना है। और साथ ही साथ इस देश में नफरत को छोड़ कर हमे प्यार और मुहब्बत वाला रास्ता चुनना चाहिए, जिससे हम सबका हिंदुस्तान पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बनाएगा। संचालन जफर अहमद और रोजीना ने किया।

 इनके अलावा फैयाज अहमद खान, सोफिया, अंकित, रहमतुल्लाह, तबस्सुम, ओसामा इत्यादि के अलावा भारी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे।

Dalmandi में लहराया tiranga



Varanasi (dil india live). 26 जनवरी 2023 यानी गणतंत्र दिवस देश दुनिया में धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में वाराणसी के दालमंडी स्थित कटरा मिर्जा अच्छू में गणतंत्र दिवस मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक थाना चौक शिवाकांत मिश्रा कि अगुवाई में मनाया गया। उन्होंने झंडा फहराया। इस अवसर पर डर्बीशायर क्लब के अध्यक्ष शकीला अहमद जादूगर  आए हुए  मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों को मेडल पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अब्बास मुर्तुजा शमसी, अजय यादव, पवन कुमार, अभिनव श्रीवास्तव, हाजी कलीम, जीशान हैदर, मिर्जा सैफ, सरवर नीर, मसूद अहमद, बचाऊ यादव, कमर उसैन व प्रमोद वर्मा आदि मौजूद थे।

Sultan club ने डाला गणतंत्र दिवस पर रौशनी

सुल्तान क्लब में गणतंत्र दिवस की धूम



Varanasi (dil india live). विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब" की जानिब से रसूलपुरा , बड़ीबाज़ार में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। संस्थाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने ध्वजारोहण किया। पश्चात राष्ट्रगान पढ़ा गया, देश प्रेम से सरोबार नज्मे भी पढ़ी गई। स्वच्छता व मतदाता जागरूकता अभियान के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने खिताब करते हुए कहा कि देश की एकता एवम अखण्डता को कायम रखने के लिए सभी धर्मों का सम्मान व देश के कानून पर अमल करना होगा,मिल जुलकर रहने पर ही हमारा देश तरक्की करेगा यही हमारी गंगा जमनी तहजीब की पहचान है।हमें धार्मिक शिक्षा के साथ साथ दुनियावी व आधुनिक शिक्षा की तालीम भी लेनी होगी,देश की आजादी व सविधान में सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया, लाखों उलमा - ए - एकराम शहीद हुए।डॉ भीमराव अंबेडकर जी का बनाया हुआ संविधान पर सभी लोगों को पालन करना होगा तभी हमारा देश एक बार फिर सोने की चिड़िया कहलाएगा, आतंकवाद व भ्रष्टाचार के विरोध में हमेशा खड़ा रहना होगा।अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं देश में तरक्की व खुशहाली लाने के लिए हमे सत्य और अहिंसा के रास्ते पर हर हाल में चलना होगा । अन्त में समस्त देश वासियों को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद पेश की। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़ ने किया उपाध्यक्ष महबूब आलम ने लोगों का स्वागत किया। 

          इस अवसर संस्था अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, सचिव जावेद अख्तर, महासचिव एच. हसन नन्हें, कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़, उपाध्यक्ष अजय वर्मा, मुहम्मद इकराम, अब्दुर्रहमान, हाफिज़ मुनीर व इरफान सहित काफ़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

गुरुवार, 26 जनवरी 2023

खानम जान मे धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस





Varanasi (dil india live). आज मदरसा खानम जान अर्दली बाज़ार में मदरसा संस्थापक शहाबुद्दीन लोदी के संयोजन में मदरसों के बच्चो ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
समारोह के मुख्य अतिथि गोरखपुर के अपर आयुक्त श्री विंध्यवासिनी राय के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। अति वरिष्ठ अतिथि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के हरिशंकर सिंह एडवोकेट,सिंचाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री विजय शंकर पांडेय जी, सेंट्रल बार के पूर्व महामंत्री संजय सिंह , लेखा अधिकारी बेसिक श्री प्रदीप कुमार पाल रहे। आए हुए अतिथियों का शुक्रिया मदरसा पर प्रबंधक दानिश शहाब संचालन कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने किया।
शहाबुद्दीन लोदी दानिश शहाब इरफाना यासमीन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर असहाय, कमजोर तबके के लोगों का निशुल्क नयायिक कार्यों में सदैव मदद करने वाले उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह एडवोकेट को मुख्य अतिथि व शहाबुद्दीन लोदी ने सम्मानित किया। अशोक सिंह ने इस सम्मान के लिए शाहबुद्दीन लोदी का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर अखलाक अहमद टीटी, मौलाना सलाउद्दीन, राजेश यादव, मोहम्मद तय्यब, फहीम अंसारी, नसीम अहमद,  अली रजा ने कार्यकर्म को सफल कराने में अहम भूमिका अदा की।

बुधवार, 25 जनवरी 2023

Medical news: नारी शक्ति ने बढ़ाया मान, अब मिलेगा सम्मान

सच्ची लगन-मेहनत को बनाया फण्डा, कर्तव्य पथ पर गाड़ा सफलता का झण्डा




Varanasi (dil india live).कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों...

इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी नारी शक्ति ने। सच्ची लगन, कड़ी मेहनत से न केवल उन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सफलता का झण्डा गाड़ा है बल्कि विभाग का भी मान बढ़ाया है। उनके बेहतर कार्यो को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि चोलापुर सीएचसी पर तैनात डा. गायत्री ने जिले की सभी सीएचसी में वर्ष 2022 में अप्रैल से दिसम्बर माह के बीच सर्वाधिक सिजेरियन  प्रसव कराया है। इसी तरह इस दौरान स्वास्थ्य उपकेन्द्र सिंधौरा की एएनएम रीता देवी ने सर्वाधिक सामान्य प्रसव व पीएचसी हरहुआ की आशा कार्यकर्ता संगीता ने सर्वाधिक संस्थागत प्रसव कराया है लिहाजा उन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएमओ कार्यालय में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा। 

स्वास्थ्य विभाग ने जिन प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है उनमें शामिल है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोलापुर में तैनात डा. गायत्री । डा. गायत्री ने वर्ष 2022 में अप्रैल से दिसम्बर के बीच 116 सिजेरियन  प्रसव कराकर जिले की सभी सीएचसी में चोलापुर सीएचसी को पहले स्थान पर ला दिया है। डा. गायत्री बताती है कि वह इस सीएचसी पर वर्ष 2016 में तैनात हुर्इ थी। तब संसाधनों के अभाव के चलते यहां बहुत कम ही सिजेरियन प्रसव हो पाते थे। तैनाती के बाद से लगातार किये गये प्रयासों का नतीजा रहा कि संसाधनों की कमी पूरी हुर्इ। साथ ही संस्थागत प्रसव के साथ ही सिजेरियन प्रसव भी कराने में सफलताएं मिलने लगी। लगातार किये गये ऐसे ही प्रयासों का नतीजा है कि आज यह सीएचसी सिजेरियन प्रसव कराने के मामले में पहले स्थान पर है।

कुछ ऐसी ही कहानी है पिण्डरा ब्लाक के सिंधौरा स्वास्थ्य उपकेन्द्र में तैनात एएनएम रीता देवी की । उन्होंने वर्ष 2022 में अप्रैल से दिसम्बर माह के बीच 478 सामान्य प्रसव कराने की सफलता हासिल की है। रीता देवी बताती है कि वह इस उपकेन्द्र पर वर्ष 2007 से तैनात है। रात हो या दिन वह इलाके की गर्भवती महिलाओं की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहती हैं। वह बताती है कि प्रसव के लिए उनके उपकेन्द्र पर आयी गर्भवती कर्इ बार बेहद घबरार्इ हुर्इ होती है। उनके परिजन भी चिंता में होते है। तब उनका पहला फर्ज होता है उन्हें समझाना और भरोसा दिलाना कि सब अच्छा होगा। ऐसे समय में उनकी आत्मीयता ही मरीज और उनके परिजनों का हौसला बढ़ाता है। उनके ऐसे ही प्रयासों का नतीजा है कि उनके उपकेन्द्र पर सामान्य प्रसव की संख्या ज्यादा है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरहुआ की आशा कार्यकर्ता संगीता ने भी कुछ ऐसे ही प्रयासों से अपनी अलग पहचान बनायी है। वर्ष 2022 में अप्रैल से दिसम्बर माह के बीच आशा कार्यकर्ता संगीता ने 64 संस्थागत प्रसव कराने की सफलता प्राप्त की है। संगीता बताती है कि वर्ष 2007 में उनकी तैनाती हुर्इ। उन्हें मंसापुर, हरहुआडीह व हरहुआ बाजार क्षेत्र की जिम्मेदारी मिली है। उनका पूरा प्रयास होता है कि क्षेत्र के हर घर से वह बराबर सम्पर्क में रहें। इसके लिए वह क्षेत्र में बराबर भ्रमण करती रहती है। जिस घर की महिला के गर्भवती होने की जानकारी उन्हें होती है वह फौरन उससे सम्पर्क करती है। उसे स्वास्थ्य केन्द्र पर लेजाकर जांच कराती है और दवाएं दिलवाती है। इस दौरान वह उन्हें संस्थागत प्रसव के फायदे भी बताती है। ऐसे ही प्रयासों का नतीजा है कि उन्हें यह सफलता मिली है।

Sakhi aayo re basant...कि थीम पर मनाया बसंतोत्सव

काशी प्रबुद्ध महिला मंच की सदस्यों ने मनाया बसंतोत्सव



Varanasi (dil india live). सखी आयो रे बसंत, की थीम पर काशी प्रबुद्ध महिला मंच की सदस्यों ने बसंतोत्सव वह गणतंत्र दिवस भेलूपुर स्थित होटल डायमंड में मनाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष अंजली अग्रवाल के गीत, सखी बहेला बसंती बयारिया, उड़ेला मोर पियर चुनरी...से हुई। इस दौरान छवि अग्रवाल ने बसंत पर आधारित हाउजी कराई तो रेनू कैला के संचालन में सभी ने देश भक्ति के गीतों पर आधारित अंताक्षरी खेली। डॉक्टर ममता तिवारी के नृत्य आई झूम के बसंत पर सभी सदस्यों ने झूम कर नृत्य किया। निधि ने गेम कराया जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में रीता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, लिपिका बोस व नीतू सिंह ने अपनी उपस्थिति से माहौल को बसंती कर दिया।

           

मंगलवार, 24 जनवरी 2023

dav pg college news: मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी

Varanasi (dil india live). डीएवी (dav) पीजी कॉलेज (pg college) में स्थित सिफ्सा द्वारा संचालित यूथ फ्रेंडली क्लीनिक के तत्वावधान में मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल विषय पर बीए प्रथम वर्ष के मनोविज्ञान विषय के विद्यार्थियों के साथ संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया 

कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर सत्यगोपाल जी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में मानसिक स्वास्थ्य पर केंद्रित होना बहुत आवश्यक है। आज युवाओं में विभिन्न प्रकार की मानसिक समस्याएं सामने आ रही है जिसके लिए उन्हें तैयार होना होगा। यह युथ फ्रेंडली क्लीनिक उनके लिए काफी मददगार सिद्ध होगा। उन्होंने किशोरावस्था में होने वाली समस्याओं और उनका निदान भी बताया और कहा कि मानसिक स्वास्थ्य समग्र है जो जीवन भर आवश्यक रहता है।

कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. कल्पना सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में डॉक्टर अखिलेंद्र कुमार सिंह और डॉक्टर राजेश कुमार झा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में 50 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए।

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...