पीएम के काशी में अटेवा ने डॉ. रामाशीष की मनाई पुण्यतिथि
वाराणसी 08 दिसंबर(dil india live) अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी की ओर से मंगलवार को सांय 4 बजे जिला मुख्यालयों स्थित अंबेडकर पार्क में शहीद डॉ. रामाशीष सिंह की 5 वीं पुण्यतिथि अटेवा के ज़िला संयोजक विनोद यादव की अध्यक्षता में मनाई गई। इस संबंध में प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने कहा कि, सात दिसंबर 2016 को लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में पुलिस लाठीचार्ज में स्व. डॉ. रामाशीष सिंह शहीद हो गए, जिसके बाद से देश भर में आक्रोश फैल गया।अटेवा का संकल्प है कि पुरानी पेंशन बहाल कराना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।जिलाध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि, इस पुण्यतिथि पर पेंशन संकल्प दिवस एवं श्रद्धांजलि सभा करके स्व. डॉ. रामाशीष सिंह जी को याद किया गया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष गुलाब चंद कुशवाहा ने कहा कि पेंशन हमारा हक़ है,इसे हम लेकर रहेंगे,जब सांसद विधायक को एक नहीं चार चार पेंशन मिल सकती है तो 35 साल सेवा करने वाले शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारियों और देश की सुरक्षा में तैनात अर्धसैनिक बलों को पुरानी पेंशन क्यों नहीं मिल सकती।
बैठक में सत्येंद्र कुमार राय-प्रदेश उपाध्यक्ष,रामचंद्र गुप्ता-जिला संरक्षक, एहतेशामुल हक-जिला सह संयोजक,बेद सिंह-जिला सह संयोजक,बी एन यादव-जिला मंत्री, चंद्रप्रकाश गुप्त-जिला कोषाध्यक्ष, रामचंदर-जिला मीडिया प्रभारी, जफ़र अंसारी-जिला संगठन मंत्री, सुरेंद्र प्रताप सिंह-सोशल मीडिया प्रभारी, गुलाब चंद कुशवाहा-नगर अध्यक्ष, अंजनी सिंह-नगर महामंत्री, अजय यादव,इमरान अंसारी,चिराग अंसारी, सतीश वर्मा,अजय यादव,गिरीश चंद्र यादव,संदीप यादव,प्रमोद कुमार पटेल, शकील अहमद,ज्योत्सना अग्रवाल,लल्लन यादव,परमानंद यादव,शैलेश